होली के त्योहार में कुछ दिनों शेष रह गए हैं ऐसे में कपड़ा मार्केट में होली का माहौल चढ़ता जा रहा है। रिंग रोड स्थित कपड़ा बाज़ार में अलग अलग मार्केट में स्नेह मिलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। व्यापारी स्नेह मिलन के दौरान 1 दूसरे से मुलाक़ात कर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं साथ ही गुलाल लगाकर एक दूसरे की शुभकामना की तरक़्क़ी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
शनिवार को रिंग रोड पर सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से JJ एसी मार्केट में होली के स्नेह मिलन का आयोजन किया गया था। इसमे फोस्टा के प्रमुख मनोज अग्रवाल तथा अग्रणी कपड़ा उद्यमी संजय सरावगी, महेन्द्र खुराना, रजनीश बंका, नरेन्द्र साहू सहित अन्य बडे व्यापारी उपस्थित रहे।सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएँ दी।
इसी तरह से सूरत कपड़ा आडतिया एसोसिएशन की ओर से मिलेनियम मार्केट में होने के स्नेह मिलन का आयोजन किया गया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद कुमार अग्रवाल ने बताया इस अवसर पर कपडा मार्केट के अग्रणियो में अमर नाथ डोरा, राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, सुनील जैन, सचिन अग्रवाल, सावर प्रसाद बुधिया, संजय जगनानी, युवराज देशले, राजकुमार सिंह उपस्थिति रहे। संस्था के पूरन अडवानी, सतेन्दर् पांडेय ( पंकज), दिनेश खंडेलवाल एवं सभी प्राधिकारियों ने मेहमानो का स्वागत किया। इसमे प्रेम कुमार माखरिया का विशेष योगदान रहा।
इसके अलावा रघुकुल मार्केट तथा जापान मार्केट में भी होली के स्नेह मिलन का आयोजन किया गया था। सूरत में बड़ी संख्या में राजस्थानी व्यापारी रहते हैं जो की सूरत में भूमि पर भी अपने संस्कृति को संजोए रखे हैं।हर साल होली के त्योहार पर कपड़ा बाज़ार में दस दिन पहले से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होने लगता है।कोरोना के दौरान यह कार्यक्रम बंद है लेकिन एक बार फिर से सूरत माहौल का रंग दिखने लगा है।
सुरत के कतारगाम से रविवार की रात के समय ओलपाड के अेरथाण गांव की ओर से जा रही कार रात के अंधेरे में बेलेन्स नहीं होने के कारण कैनाल में गिर पड़ी। टकारगाम के पास हुई इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। बाकी अन्य लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनसार कतारगाम में रहनेवाले कपड़ा व्यापारी मयुरभाई बाबुभाई गाबाणी(28) अपनी वर्ना कार लेकर परिवार के साथ ओलपाड के अेरथाण गांव में में एलिफेन्टा फार्म में धुलेटी के कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान टकारमा गांव के पास स्टीयरिंग पर से काबू गंवा देने के कारण कार नहर में कूद पड़ी। घटना में कुल पांच लोग नहर में गिरे।
घटना देख रहे लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। इनमें से मयुरभाइ और उनके मित्र दो वर्षीय बेटा अर्जुन शैलेष की मौत हो गई। पत्नी शीतल, तथा रिन्कु और अन्य एक युवती को गंभीर चोट आने के कारण होस्पिटल ले जाया गया है। दोनो मृतदेह का पोस्टमार्टम ओलपाड में करवाया गया। घटना के कारण परिवार में मातम फैल गया है। फिलहाल पुलिस ने घटना के बारे में शिकायत दर्ज कर ली है। लोगों का कहना है कि कार का बैलेन्स अचानक बिगडा और कार नहेर में जा गिरी।
कोरोना के बढ़ते केसो के कारण सतर्क हुए प्रशासन ने गत रोज सूरत के कपड़ा मार्केट क्षेत्र में होली के स्नेह मिलन के कार्यक्रम नहीं करने का निर्देश दिया। साथ ही व्यापारियों को कोरोना की गाइडलाइन पालने का निर्देश दिया है। इसके अलावा होली को लेकर कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है।
मनपा प्रशासन ने होली के आयोजन में लोगों की भीड़-भाड़ इकट्ठा नहीं हो इसलिए इस बार होलीके आयोजनों पर रोक लगा दिया है।होलिका दहन के समय लोगों की भीड़ नहीं हो इसलिए प्रशासन ने यह जिम्मेदारी आयोजकों को सौंप दी है। आगामी 28 और 29 मार्च को होलिका और धुलेटी का त्यौहार है लेकिन ऐसे में बड़ी संख्या में भीड़ होती है जिसके कारण कोरोनावायरस फैल सकता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। होलिका
दहन के बाद यदि बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं तो यह जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। आयोजकों को ध्यान रखना होगा कि वहां पर लोग इकट्ठे ना हो ।यदि नियमों का भंग होता है तो आयोजको के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। लोगों में मनपा के इस नियम के खिलाफ नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यदि चुनाव के दौरान भी यही गाइडलाइन
का पालन किया होता तो आज सूरत की परिस्थिति इतनी गंभीर नहीं होती। चुनाव के दिनों में मौन रहने वाला तंत्र लाचार और गरीब प्रजा के सामने क्यों इतना मजबूत बन जाता है।