सूरत शहर के गोडादरा क्षेत्र में से इन दिनों एक होम गार्ड का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें कि होमगार्ड पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह गोडादरा क्षेत्र के व्यापारियों से मास्क नहीं पहनने के नाम पर रक़म बटोर रहा था।
इस वीडियो में लोगों ने एस. खैरनार नाम के होम गार्ड को पकड़ लिया। गोडादरा और आसपास की दुकानों में जाकर ज़बरदस्ती मास्क के नाम पर वसूली करने के लिए डांट लगायी जा रही है।
आठ मीनिट से अधिक के इस वीडियो मेंवीडियो बनाने वालों ने इस होम गार्ड से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम एस खैरनार बताया। वीडियो बनाने वालों ने बताया कि एस ख़ैरनार के साथ अन्य दो लोग भी रहते हैं जो की एक डायरी लेकर चलते हैं। डायरी में अंदर कोई पेज भी नही रहता है लोगों को डराने धमकाने के लिए वह इस ख़ाली डायरी का उपयोग करते हैं।
बीते 5 दिनों से यह लोग गोडादरा क्षेत्र में दुकानदारों को परेशान कर रहे थे। स्थानिक कुछ जागृत लोगों ने देखा और उसे सबक़ सिखाने के लिए गुरुवार को जब वह एक बरतन की दुकान पर मास्क के नाम पर पैसा वसूल करने आया तब पकड़ लिया।
वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि पकड़े जाने के बाद वह गार्ड माफ़ी के लिए गुहार लगा रहा है लेकिन जिन लोगों ने उसे पकड़ा उन्होंने इसका अभी वीडियो बनाकर पुलिस कमिश्नर से गुहार लगायी है कि मास्क के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठनेवाले को नौकरी से निकाला जाए।
लोग बहुत नाराज नज़र आ रहे थे।उल्लेखनीय है कि ट्रैफ़िक ब्रिगेड और होम गार्ड के रुपया लेनेये ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं जिसके चलते पुलिस विभाग को शर्मिंदा होना पड़ रहा है।