सूरत: पार्ले प्वाइन्ट के व्यापारी को जलगाँव की लड़की ने दी धमकी, शिकायत दर्ज

पार्ले पॉइंट के व्यापारी को महाराष्ट्र के जलगांव की महिला ने फोन पर धमकी दी। डेटा एंट्री के लिए ऑनलाइन जमा किए हुए रुपए 10164 लेने के बाद भी गलत केस में फंसा देने की धमकी के कारण डर गए पार्ले पॉइंट के व्यापारी ने महिला के खिलाफ सलाबतपुरा पूरा पुलिस स्टेशन में शिकायत करवाई है।

मिली जानकारी के अनुसार पार्ले पॉइंट पर एक्सपेरिमेंटल स्कूल के पास जय हिंद सिंधी सोसायटी में रहने वाले नितेश विजय खवानी की वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में जमीन दलाली की ऑफिस थी। इसके पहले वह इस ऑफिस में सेलियन इन्टेलेक्च्युएल सिंगापुर में एक कंपनी के साथ बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग का काम करते थे। वर्ष 2018 में सोनल पाटिल ने उनका संपर्क करके डाटा एंट्री का काम देने की बात कही थी।

सोनल और नितेश खवानी की कंपनी के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ था जिसके अनुसार सोनल को डाटा एंट्री की ट्रेनिंग देनी थी। इस के बाद सोनालबेन को डाटा एंट्री का काम दिया जाता। तय होने पर अलग-अलग तीन अलग-अलग कंपनियों से ट्रेनिंग दी गई। जिससे कि एक कंपनी ने 5000 के अनुसार तीन कंपनी के ₹15000 मांगे थे।तब सोनल ने ₹10164 चुका दिए थे।

इसके पश्चात नितेश ने जब बाकी का पेमेंट मांगा तो सोनल ने उल्टी-सीधी बातें करना शुरू कर दी और दिए हुए पैसे भी मांगने लगी।आखिरकार कंटाल कर नितेश ने उसे पैसा लौटा दिए लेकिन सोनल ने उसे परेशान करना जारी रखा और सोशल मीडिया पर बदनाम करने की भी धमकी दी साथ गलत आरोप में पता देने की धमकी दी।

इसके पश्चात जब व्यापारी ने वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजी तो जलगांव के पुलिस स्टेशन में गलत केस भी दर्ज करवा दिया और अब केस से मुक्त होने के लिए ज्यादा रुपए मांग रही है। व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है।