शहर के महिधरपुरा पूरा में भवानी वाड के पास स्थित अंबालाल आंगड़िया पेढी से 15 लाख रुपए लेकर निकले आंगडिया पेढी के को थोभा शेरी के पास बाइक से आए 2 लोग लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भवानी वड स्थित अंबालाल मोहनलाल आंगड़िया पीढ़ी के मंगाराम डांगी सोमवार शाम 6:00 बजे के क़रीब पेढी के कार्यालय से नकद 1500000 रुपए एक बैग में लेकर रामचंद्र आंगड़िया पीढ़ी में जमा करने के लिए जा रहे थे। वह पैदल ही जा रहे थे।

उस दौरान नकद से भरा बैग लेकर थोभा शेरी के नाके पर पहुंचे थे तभी दो लोग रुपए भरा बैग लूटकर फरार हो गए। लूट की घटना के बाद आसपास भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दे दी। महिधरपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कैमरों की जांच शुरू की।

आंगड़िया पेढी के कर्मचारी से पूछताछ के दौरान लुटेरों का वर्णन व्यक्त किया है उसका स्केच भी बनाया गया है। इसके बाद कई क्षेत्रों में नाकाबंदी लगा दी गई है अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। आंगड़िया कर्मी की शिकायत के आधार पर 15 लाख रूपए की लूट की शिकायत दर्ज की है।