नवागांव डिंडोली के आर डी नगर में रहने वाला युवक चार दिन से लापता था। इसके बाद जाँच के दौरान उसकी हत्या की हुई लाश मिली।पुलिस ने लाश को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया जिसमें की मृतक की हत्या की होने का खुलासा हुआ है।
पुलिस प्राथमिक दृष्टि में प्रेम के मामले में यह हत्या होने की आशंका व्यक्त कर रही है। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवागाम क्षेत्र में आरडी कॉम्प्लेक्स में रहने वाले 29 साल के अजय मोरे 4 दिन से लापता थे।4 दिन पहले अजय मोरे ने कहा कि डी जे ऑफिस में जा रहा हूं ऐसा कहकर घर से चला था।

जब देर रात तक वह वापस नहीं आया तो चिंतित परिवार जनों ने इस बारे में उसके दोस्तों से पूछताछ की। गाँव में भी रिश्तेदारों के यहाँ पूछा वहां भी जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में जानकारी दी थी। इस दौरान शनिवार को पुलिस को उधना रेलवे ट्रैक के पास खुले मैदान में एक युवक की लाश जमीन में दफन की हुई है की जानकारी मिली थी।
परिवार जनों को लाश की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने बुलवाया। अजय की लाश देखकर परिवार जन भी पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रकरण के चलते इस युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने अजय के दोस्तों से पूछताछ शुरू की है। साथ ही मोबाइल रेकोर्ड भी जाँच करना शुरू किया है।
पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में अजय किसी के साथ मोपेड पर जाते दिख रहा है। उसे मारने के बाद जलाने का प्रयास किया गया था। आधी जली लाश को दफ़नाकर हत्या छुपाने का प्रयास किया गया!