कोरोना वायरस (COVID-19) की वर्तमान परिस्थितियो को ध्यान में रखते सूरत महानगरपालिका कमिश्नर और व्यापारियों की मिलेनियम मार्केट में मीटिंग हुई। मनपा द्वारा पत्र कपड़ा मार्केट के लिए मंगलवार को नए दिशा-निर्देशों दिए गए। बुधवार से कपड़ा मार्केट सबेरे 10 बजे से रात के 7 बजे तक खुलने का निर्देश दिया गया है। इनका पालन सभी टेक्सटाइल मार्केटों मे कराना अनिवार्य है।
मनपा ने दिए निर्देश
-सभी व्यापारियो एवं स्टाफ/कर्मचारी को मार्केट में मास्क लगाना अनिवार्य है।बिना मास्क मार्केट में प्रवेश वर्जित रहेगा|
-सभी कपडा मार्केट के खुलने का समय सुबह 10.00 बजे से शाम 07.00 बजे का रहेगा।
-मार्केट मे सोशियल डिस्टेसींग व सेनेटाइजींग एवम ओक्सीमीटर के व्यवस्था की पालना करना अनिवार्य है |
-मार्केट में 60 वर्ष से अधिक व्यापारी/स्टाफ/कर्मचारी को 07 दिन के अंदर वेक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर वेक्सीन लगवाना अनिवार्य है।रजिस्ट्रेशन (COWIN.GOV.IN अथवा तो आरोग्य सेतु एप्लिकेशन) से कर सकते है एवम फोस्टा द्वारा दिनांक 17/03/2021 से जे.जे.एसी मार्केट मे वेक्सिनेशन सेंटर शुरु किया जा रहा है,जहा वेक्सिन लगवा सकते है।
-मार्केट में 45 से 59 वर्ष के किसी भी व्यापारी/स्टाफ/कर्मचारी को यदि को-मोरबीडीटी(हार्ट, लिवर,डायबिटिस, कीडनी, केंसर)इत्यादि बिमारी वालो को भी रजिस्ट्रेशन कर वेक्सीन अवश्य लगवाए|
-रिंगरोड कपड़ा मार्केट में जगह-जगह कोविड टेस्ट के लिये केम्प लगाये गये है, जिसमे व्यापारी/स्टाफ/कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट कराए।|
-बहार गाँव से आ रहे व्यापारी/कर्मचारी/मजदूरो को कोविड टेस्ट कराकर ही काम पर आना है|
-आगामी सूचना तक टेक्स्टाइल कपडा विस्तार मे केन्टीन/भोजनालय/पान-गल्ला की लारिया चालू नही रहेंगे।
-सभी मार्केट में सुरक्षा कवच कमिटी की रचना करनी होगी |इस कमिटी को मार्केट में सभी को समय-समय पर सरकार द्वारा दी गई गाईडलाइन की जानकारी देनी होगी तथा स्टाफ/ कर्मचारी/विजिटर उनका ठीक से पालना करे वह ध्यान रखना होगा|
मार्केट में वेक्सिनेशन की सुविधा
सरकार /एस.एम.सी. द्वारा वर्तमान में चलाये जा रहे कोरोना वैक्सिनेशन मुहिम/प्रयासों से जुड़ते हुए, फोस्टा एवम जे.जे.ए.सी चेरीटेबल होस्पीटल पर वैक्सीनेशन बूथ की व्यवस्था, दिनांक 17 मार्च 2021, बुधवार से शुरु की गई है।
यहां पर कोरोना वेक्सिन दिया जाएगा
एलिजिबिलिटी -60 वर्ष एवं उपर के आयु वाले।
45-59 वर्ष तक-गंभीर बिमारीयों (Comorbidities) से ग्रसित केस।
जरुरी दस्तावेज, कम्बोर्डिटीज केस के लिए गंभीर बिमारी का डॉक्टर सर्टीफिकेट एवम आधारकार्ड
रजिस्ट्रेशन हेतु फोस्टा ऑफीस, जे.जे.ए.सी. टेक्षटाइल मार्केट, होस्पिटल, रींग रोड सूरत पर संपर्क करते हैं।