गुजरात में कक्षा 10वीं से 12 तक की स्कूलें खुलने के बाद शिक्षा विभाग ने अब नीचली स्कूलों के विद्यार्थियों की पढाई के लिए भी विचार करना रू कर दिया है।  कक्षा 3से 12वीं तक के विद्यार्थियों को अपनी तैयारी पता चल सके इसलिए व्हाट्सएप बेज टेस्ट ली जाएगी। जो कि साप्ताहिक होगी।

इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी होगा इस पर एक बार रजिस्ट्रेशन करवाना रहेगा। प्रथम चरण मे आगामी शनिवार से तीसरी कक्षा से पांचवी तक के विद्यार्थियों की कसौटी ली जाएगी। शनिवार को आयोजित व्हाट्सएप आधारित कसौटी दूरदर्शन केंद्र से प्रसारित की जाएगी। 


तीसरी से आठवीं के विषय पर आधारित और 9 से 12वीं के लिए गुजरात ऑनलाइन शाला लाइव क्लासिस के विषय पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे। इसी तरह 23 जनवरी कोसवेरे कक्षा-3 गुजराती कक्षा 4 गुजराती और कक्षा 5 में गुजराती तथा पर्यावरण के बहुविकल्पी प्रश्न आधारित व्हाट्सएप पर परीक्षा ली जाएगी।

इसके बाद 23 जनवरी से कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक की टेस्ट होगी। 30 तारीख को चौथी और पांचवी की गणित की परीक्षा होगी। जबकि कक्षा 6,7 और 8 में गुजराती और गणित एवं कक्षा 9 और 10 में विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। 

6 फरवरी को कक्षा 3,4 में पर्यावरण और पांच में हिंदी और अंग्रेजी तथा6 7 तथा 8 में हिंदी तथा विज्ञान, कक्षा 9 में तथा 10 में गणित की परीक्षा होगी। 

कोरोना के कारण इन दिनों स्कूलों में पढ़ाई चल रही है। ऑनलाइन पढ़ाई के चलते अब तक सूरत शहर में कई विवाद सामने आ चुके हैं। ऑनलाइन पढ़ाई नहीं समझ आने के कारण आत्महत्या जैसी घटनाएं भी सामने आ चुकी है। ऑनलाइन पढ़ाई नहीं समझ आने के कारण फिर से एक घटना हमने आ रही है।


अडाजण घटना में क्षेत्र में रहने वाले आठवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले किशोर को ऑनलाइन पढ़ाई समझ नहीं आने के कारण घर छोड़कर कहीं चले गया। लाचार माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।


उसने एक चिट्ठी लिखी है जिसमें की बताया है कि मम्मी पापा मैंने आपको बहुत परेशान किया है,अब मैं दूर जा रहा हूं। ऑनलाइन में कुछ भी समझ नहीं आता। सॉरी मेरी परेशानी के लिए बाय बाय और घर छोड़कर चले गया है। किशोर दोपहर को दिल्ली गेट क्षेत्र से जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है।


घटना ऐसी है कि अडाजन पाटिया क्षेत्र में रहने वाले और गुटखा बेचने वाले शाह परिवार का इकलौता बेटा घर के नजदीक इंग्लिश मीडियम की स्कूल में पढ़ रहा है। सोमवार को सवेरे माता-पिता अपने नौकरी पर चले गए थे। फिलहाल स्कूल की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई चालू है और बच्चे को ट्यूशन भी भेजा जा रहा था। जब दंपत्ति घर पर आया तो उन्होंने देखा कि बेटा घर पर से गायब है।

एक चिट्ठी मिली जिसमें कि उसने ऑनलाइन क्लास की पढ़ाई समझ नहीं आने का जिक्र किया है। साथ ही मोबाइल फोन भी मिला जो कि बेटा लेकर नहीं गया था। चिंतित परिवार ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो यह किशोर दोपहर के समय दिल्ली गेट के पास से ज्यादा नजर आ रहा है।