साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन एवं सूरत टेक्सटाइल लेबर एंड टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सूरत पुलिस के कमिश्नर अजय कुमार तोमर के साथ मार्केट में मालवाहक वाहन के नो एंट्री के समय में बदलाव हेतु मुलाकात की।
SGTTA के अध्यक्ष सांवर प्रसाद बुधिया एवं महामंत्री सुनील कुमार जैन ने कमिश्नर से आग्रह किया कि मार्केट क्षेत्र् में मालवाहक वाहनों के आवागमन के लिए सुबह 9 से 11 बजे एवं शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जो प्रतिबंध लगा रखा है, उसको हटा लिया जाए, क्योंकि रात्रि 9 बजे से कर्फ्यू भी लगा दिया गया है और इसकी वजह सेटेक्सटाइल व्यापरियों को काफी परेशानी हो रही है।
कमिश्नर ने उक्त बातों को संज्ञान में लेते हुए निर्देश दिया कि सुबह का प्रतिबंध यथावत लागू रहेगा l शाम 7 बजे से रात्रि 9बजे तक के प्रतिबंध को आज से ही हटा लिया जाएगां।
मीटिंग में SGTTA के सदस्य मोहन अरोरा, सचिन अग्रवाल, दिनेश कटारिया, खेम करण शर्मा, सुरेंद्र जैन ने एवं लेबर और टेम्पो यूनियन के सदस्यों सूर्य कुमार तिवारी, देव प्रकाश पांडे, उमा शंकर मिश्रा, रोहित शुक्ला, पंडित मेवा लाल, मोहम्मद शाह खान और बबलू पांडे शामिल थे।