सूरत:कपड़ा मार्केट में टैम्पो पर शाम 7 बजे से 9 बजे का प्रतिबंध हटा!

साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन एवं सूरत टेक्सटाइल लेबर एंड टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सूरत पुलिस के कमिश्नर अजय कुमार तोमर के साथ मार्केट में मालवाहक वाहन के नो एंट्री के समय में बदलाव हेतु मुलाकात की।


SGTTA के अध्यक्ष सांवर प्रसाद बुधिया एवं महामंत्री सुनील कुमार जैन ने कमिश्नर से आग्रह किया कि मार्केट क्षेत्र् में मालवाहक वाहनों के आवागमन के लिए सुबह 9 से 11 बजे एवं शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जो प्रतिबंध लगा रखा है, उसको हटा लिया जाए, क्योंकि रात्रि 9 बजे से कर्फ्यू भी लगा दिया गया है और इसकी वजह सेटेक्सटाइल व्यापरियों को काफी परेशानी हो रही है।


कमिश्नर ने उक्त बातों को संज्ञान में लेते हुए निर्देश दिया कि सुबह का प्रतिबंध यथावत लागू रहेगा l शाम 7 बजे से रात्रि 9बजे तक के प्रतिबंध को आज से ही हटा लिया जाएगां।


मीटिंग में SGTTA के सदस्य मोहन अरोरा, सचिन अग्रवाल, दिनेश कटारिया, खेम करण शर्मा, सुरेंद्र जैन ने एवं लेबर और टेम्पो यूनियन के सदस्यों सूर्य कुमार तिवारी, देव प्रकाश पांडे, उमा शंकर मिश्रा, रोहित शुक्ला, पंडित मेवा लाल, मोहम्मद शाह खान और बबलू पांडे शामिल थे।

सूरत: ओलपाड के समुद्र किनारे होमगार्डस ने की शराब की पार्टी लगाए ठुमके?

एक ओर प्रशासन दूसरों को शराब पीने से रोकने का प्रयास करता है और कोई सामान्य आदमी शराब के साथ पकडा जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है, लेकिन यहां तो एक मामला सामने आया है जिसमें कि कानून के रखवालों ने ही कानून तोडा है।

बात ऐसी है कि 26 जनवरी को, होमगार्ड के जवानों द्वारा ओलपाड तालुका के डभारी गाँव में समुद्र तट पर एक शराब पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें सायन का यूनिट इन्चार्ज कमांडिंग भी शामिल था। जिसका वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में ओलपाड तालुका की सायण इकाई के होमगार्ड नाचते नजर आ रहे हैं। शराब का गिलास देने वाले व्यक्ति के सियान इकाई के प्रभारी होने की चर्चा है।


सूरत जिला होमगार्ड कमांडेंट डॉ. प्रफुल्ल शिरोया ने मीडिया से कहा कि हां, ऐसा वीडियो मेरे सामने आया है। सायन इकाई का कमांडिंग प्रभारी वीडियो में नजर आ रहा है। शराब पार्टी की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन फिलहाल सभी को निलंबित कर दिया गया है।


सूरत जिले में पिछले एक साल के दौरान सूरत जिले में कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद प्रशासन की ओर से जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। हालाकि लोगों का कहना है कि लोगों का कानून का पाठ पढाने वाले कानून के रखवाले भला कैसे नियम भूल सकते हैं?

ऐसे लोगों का सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दरअसल बात ऐसी है कि बीते दिनों में सूरत शहर और जिले में ट्रैफिक ब्रिंगेड और होमगार्ड के ऐसे कई मामले सामने आने के कारण लोगों में नाराजगी है।

पहले तो पैनल्टी दे दी, बाद लौट कर आया और पुलिस वाले को..

कापोद्रा चार रस्ता के पास ट्रैफिक पुलिस ने इको कार के चालक को सीट बैल्ट नहीं पहनने के कारण दंड दिया था। दंड भरने के बाद इको कार का चालक थोड़ी देर बाद वापस आया और महिला टीआरबी सहित पुलिस कर्मचारियों को गाली दी। बाद में कॉन्सटेबल को दांत से काट लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है।


मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस रीजन-वन सर्कल- टू में ड्यूटी पर कार्यरत कॉन्स्टेबल दिनेश भाई कुकाभाई और टीआरबी के जवान कपोद्रा चार-रस्ता के पास खड़े थे। तब वहां से गुजर रहे इको कार के चालक धर्मेश ने सीट बेल्ट नहीं पहना था।

उसे रोककर कॉन्स्टेबल दिनेश भाई ने उसे 500 रूपए दंड भरने के लिए कहा। जिस पर वराछा के महादेव चौक में अंबिका नगर सोसायटी में रहने वाले धर्मेश मोहन भाई हडिया ने उनसे बहस की और दंड भर कर चले गया।

10 मिनट के बाद वह फिर से आया उन्हें खड़े हो कर सबको देख रहा था हालांकि, उसकी माता उसे समझा कर वापस ले जाना चाहती थी लेकिन वह वापस नहीं गया। कॉन्स्टेबल दिनेश भाई ने उसके पास कहा कि अब तो रसीद बन गई है फिर क्यों आए हो? इतना कहने पर ही वह आवेग में आ गया और उसने कहा कि मैंने तुमको नहीं बुलाया तो तुम क्यों आए हो, इसके बाद वहां पर खड़े टीआरबी के जवानों को भी गाली देने लगा।

धर्मेश ने विजय गोविंद भाई और धर्मेश भाई के साथ हाथापाई कर उनके मोबाइल फोन का डिस्प्ले तोड़ दिया और यूनिफार्म की बाई तरफ का शिल्ड भी तोड डाला। इसके बाद विजय भाई की पेट में दांत से काट लिया। अंत में इतने जी उसे पकड़ लिया और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

सूरत: कन्टेनमेन्ट जोन में पुलिस सक्रिय, अब नहीं चलेगी लापरवाही


शहर में कोरोना संक्रमण का माहौल है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में शहर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने सूरत में पुलिस कमिश्नर के तौर पर चार्ज संभालने के बाद शहरीजन कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करें और कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाया जा सके इसलिए अन्य आला अधिकारी एचआर मुलियाना( एडीशनल पुलिस कमिश्नर सेक्टर-2) तथा पी एल माल(एडीशनल पुलिस कमिश्नर सेक्टर-1) सहित अन्य टीम के साथ कोरोना संक्रमित क्षेत्र रांदेर, अडाजण, कतारगाम क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की

पुलिस कमिश्नर नेे दो किलोमीटर तक चलकर पेट्रोलिंग के दौरान कन्टेनमेन्ट जोन का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर उपस्थित पुलिस के जवानों के साथ सावधानी बरतने को कहा और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले निवासियों से मुलाकात कर बिन जरूरी घर से नहीं बाहर निकलने के लिए कहा। साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की। इसके पश्चात कतारगाम पुलिस स्टेशन की विजिट किया।


इस बीच आज सूरत में गुरूवार को 229 नए केस दर्ज हुए। इनमें सूरत के 184और सूरत डिस्ट्रिक्ट के 45 हैं। सूरतसिटी में आज पांच और डिस्ट्रिक्ट में चार लोगों की मौत के साथ कुल नौ लोगों की मौत हो गई। सूरत में बीते दिनों की अपेक्षा धीरे धीरे कोरोना के मरीजो की संख्या में कमी आ रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है।आज कुल 430 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।

इसमें सिटी के 304 है। अब तक सिटी में कुल 8785 और डिस्ट्रिक्ट में 2316 मिलाकर कुल 11101 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर के अलग अलग क्षेत्रों की बात करें तो सेन्ट्रल जोन में आज 13, वराछा जोन ए में 22, वराछा जोन बी में 16 तथा रांदेर जोन में 34, कतारगाम जोन में 25, लिंबायत जोन में 18, उधना जोन में 14 तथा अठवा जोन में 42 कोरोना के नए केस मिले

देर रात सूरत पुलिस कमिश्नर की बदली, जानिए नए पुलिस कमिश्नर को!


राज्य के डीजीपी के तौर पर आशीष भाटिया ने पद संभालने के बाद पुलिस प्रशासन में बड़े पैमाने पर परिवर्तन हुए हैं। शनिवार की देर रात कई आईपीएस अधिकारियों की बदली के आदेश जारी किए गए। इसमें सूरत के पुलिस कमिश्नर राजेंद्र ब्रह्मभट्ट की बड़ौदा के पुलिस कमिश्नर के तौर पर बदली की गई।

जबकि अहमदाबाद के स्पेशल कमिश्नर क्राइम ब्रांच के अजय तोमर को सूरत का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इनके अलावा कुल 58 आईपीएस अधिकारियों सहित 74 पुलिस अधिकारियों की बदली की गई है। जिसमें कि महीसागर के एसपी उषा राडा को सूरत ग्रामीण के एसपी के तौर पर तबादला किया गया है।

इसके अलावा नडियाद में एआरपीएफ के एसपीएस जसू भाई देसाई को सूरत ब्रांच के डीसीपी के तौर पर नियुक्त किया गया है। हेड क्वार्टर के एस वी परमार को सूरत रेंज-1 दिया गया है। बड़ौदा के सरोज कुमारी को हेड क्वार्टर में भेजा गया है।


सूरत रेंज टू के बी आर पांडोर का तबादला जूनागढ़ पुलिस ट्रेनिंग में किया गया है। रेंज -1 के ज्वाइंट कमिश्नर मूलियान को सूरत में ट्रांसफर कर रेंज-2 के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के तौर पर रखा गया है।बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर राजेंद्र ब्रम्हभट् 10 महीने तक सूरत में रहे। वह 3/10/ 2019 में सूरत कमिश्नर के तौर पर आए थे।

अजय तोमर 2005 में पुलिस चंद्रक और 2014 में राष्ट्रपति चंद्रक हासिल कर चुके हैं। अजय तोमर 1989 के बैच के अधिकारी हैं। वह हरियाणा के है। उन्होंने गांधी नगर,भावनगर,जामनगर,राजकोट सहित गुजरात के कई जिलों में ड्यूटी की है।