रेलवे 16 तारीख से सूरत-वडोदरा, सूरत-संजान और उधना-पालधी मेमू सहित अनारक्षित ट्रेनों को फिर से शुरू करेगा। सूरत-वडोदरा मेमू 18 तारीख से शुरू होगी।यह दोपहर 3.55 बजे चलेगी और शाम 7.20 बजे वडोदरा पहुंचेगी। भरूच-सूरत मेमू दोपहर 3.50 बजे चलेगी और शाम 5.20 बजे सूरत पहुँचेगी । सूरत-संजाण मेमू 16 तारीख से चलेगी। यह शाम 5.25 बजे चलेगी और रात 8.35 बजे संजाण पहुंचेगी।

सूरत-नंदुरबार मेमू 17 तारीख से चलेगी। जो शाम 6.15 बजे रवाना होगी। 17 तारीख से उधना-पालधी मेमू चलेगा। जो दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर रात 8.15 बजे पालधी पहुंचेगी।


रेलवे ने मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने की घोषणा की है। इस घोषणा से अकेले दक्षिण गुजरात के 25,000 से अधिक दैनिक यात्रियों की दुर्दशा समाप्त होने की उम्मीद है।

इन ट्रेनों को भी किया गया शुरू

राजकोट-सोमनाथ पैसेंजर
पोरबंदर-कैनालस पैसेंजर
आनंद-गोधरा मेमू
वडोदरा - भरूच मेमू
विरार-संजन मेमू
आनंद-खंभात मेमु
वेरावल-डेलवाड़ा मीटर गेज

कोरोना की परिस्थिति नियंत्रित होने से पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल ने बुधवार को सूरत से विरार तक रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के चार्ज की घोषणा की थी। पश्चिम रेलवे ने बांद्रा और सूरत रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये तय की थी। सूरत में चैम्बर ऑफ कॉमर्स सहित संस्थाओं ने इसका विरोध किया था। इसके बाद यह क़ीमत बदल कर 30 रूपए कर दी गई है।


चैम्बर सहित अन्य लोगों का कहना था कि रेलवे स्टेशन पर प्लेटफोर्म टिकट जारी करने के निर्णय का स्वागत है मगर रेलवे द्वारा एनएसजी-2 श्रेणी का हवाला देकर सूरत की जनता से 50 रुपये प्लेटफोर्म टीकट का वसूलना योग्य नही है। इतने टिकट में तो भरूच से वलसाड तक का यात्रि किराया भी कम है। शहर भर में हो रहे विरोध के बाद रेल्वे ने यह फ़ैसला वापिस ले लिया। नए फ़ैसलों के अनुसार उधना और नवसारी रेलवे स्टेशनों पर टिकट की कीमत 30 रुपये निर्धारित की गई है।


पश्चिम रेलवे के पीआरओ सुमित ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरूवार को प्लेटफोर्म टिकट के नए चार्जिस जारी किए है। जिसमें सूरत स्टेशन पर 50 रूपये से घटाकर 30 रुपये प्लेटफोर्मे टिकट का चार्ज वसूला जायेगा। उधना, नवसारी, वापी, वलसाड और बिल्लीमोरा स्टेशन पर 20 रुपेय प्लेटफोर्म टिकट चार्ज रहेगा। उसके अलावा मुंबई लाईन तथा भुसावल लाईन के अन्य 49 स्टेशनों पर 10 रुपये प्लेटफोर्म टिकट का चार्ज रहेगा।

इन स्टेशन पर 10 रूपए का टिकिट

मुंबई लाईन पर घोलवाड़, उमरगाम रोड, करमबेली, संजाण, भिलाड, उदवाडा, पारडी, अतुल, डूंगरी, वघई, उनाई- वांसदा रोड, अमलसाड, वेडछा, मरोली, सचिन, भेस्तान, चलथाण, तथा भुसावल लाईन पर बारडोली, मढ़ी, कहेर, व्यारा, उकाई सोनगढ़, नवापुर , खांडबारा, नंदुरबार, चौपले, नारडाना, दोंडाइचा, सिंधखेड़ा, अमलनेर, धरनगांव, गंगाधरा, टिम्बरवा, किकाकुई रोड, लक्कड़कोट, भडभुंजा, कोल्दे, चिंचपाड़ा, खतगाँव, भादवड़, ढेकवद, तिसी, रनाला, पाडसे, विखरण रोड, भोरेटेक, चावलखेडा, टोकरखेड़ा और पालधी स्टेशन का समावेश होता है।

कोरोना के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने गांव की ओर जा रहे है। नौकरी व्यापार छूट जाने के कारण बेरोजगार लोग शहर छोड़ रहे है। ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की संख्य फूल है। कोरोना के नाम पर लोग जल्दी गुमराह हो जाते है। इसलिए चीटर्स ने अब कोरोना के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाना शुरू कर दिया है।

सूरत में एक ऐसी ही घटना सामने आ रही है। रविवार की रात सूरत रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी ट्रेन के डी-4 नंबर के कोच में सैनिटाइजर छांटने के नाम पर युवक ने यात्री के 10000 नकद और मोबाइल लूट लिए होने की घटना सामने आ रही है। रविवार की रात 10:30 बजे सूरत स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में एक शख्स घुसा और सेनेटाइजर छांटा इस कारण वहां बैठा यात्री बेहोश हो गया।

5 मिनट के बाद जब उसे होश आया तब उसके जेब में से नकद और मोबाइल गायब हो चुका था। सतीश नाम के यात्री ने इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई है। राजकोट रीवा ट्रेन में हुई इस घटना के कारण पुलिस भी सक्रिय हो गई है। हालांकि घटना के कुछ देर बाद ही सैनिटाइजर चाटने वाले युवक वहां से नदारद हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि यह चीटर्स ज्यादातर श्रमिकों के राज्यों की ट्रेन को शिकार बना रहे है। पिछले दिनों भी ऐसे कई मामले सामने आए थे। यदि प्रशासन सतर्क नहीं हुआ तो ऐसी घटनाए बढेगी।

यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 11 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों में अस्‍थायी तौर पर अतिरिक्‍त डिब्‍बे जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

  1. ट्रेन नंबर 09021/09022 बांद्रा टर्मिनस- लखनऊ स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच बांद्रा टर्मिनस से 01/05/2021 से 29/05/2021 तक तथा लखनऊ से 02/05/2021 से 30/05/2021 तक जोड़ा जाएगा।
  2. ट्रेन नंबर 02901/02902 बांद्रा टर्मिनस- उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच बांद्रा टर्मिनस से 04/05/2021 से 29/05/2021 तक तथा उदयपुर सिटी से 05/05/2021 से 30/05/2021 तक जोड़ा जाएगा।
  3. ट्रेन नंबर 09019/09020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच 01/05/2021 से 31/05/2021 तक तथा हरिद्वार से 02/05/2021 से 01/06/2021 तक जोड़ा जाएगा।
  4. ट्रेन नंबर 09209/09210 वलसाड-पुरी स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच वलसाड से 06/05/2021 से 27/05/2021 तक तथा पुरी से 09/05/2021 से 30/05/2021 तक जोड़ा जाएगा।
  5. ट्रेन नंबर 09055/09056 वलसाड-जोधपुर स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच वलसाड से 04/05/2021 से 25/05/2021 तक तथा जोधपुर से 05/05/2021 से 26/05/2021 तक जोड़ा जाएगा।
  6. ट्रेन नंबर 09051/09052 वलसाड- मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच वलसाड से 01/05/2021 से 29/05/2021 तक तथा मुजफ्फरपुर से 03/05/2021 से 31/05/2021 तक जोड़ा जाएगा।
  7. ट्रेन नंबर 09243/09244 वलसाड- कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच वलसाड से 05/05/2021 से 26/05/2021 तथा कानपुर सेंट्रल से 07/05/2021 से 28/05/2021 तक जोड़ा जाएगा।
  8. ट्रेन नंबर 02941/02942 भावनगर टर्मिनस- आसनसोल स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच भावनगर टर्मिनस से 04/05/2021 से 25/05/2021 तक तथा आसनसोल से 06/05/2021 से 27/05/2021 तक जोड़ा जाएगा।
  9. ट्रेन नंबर 02911/02912 इंदौर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच इंदौर से 04/05/2021 से 29/05/2021 तक तथा हावड़ा से 06/05/2021 से 31/05/2021 तक जोड़ा जाएगा।
  10. ट्रेन नंबर 02905/02906 ओखा- हावड़ा स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच ओखा से 02/05/2021 से 30/05/2021 तक तथा हावड़ा से 04/05/2021 से 01/06/2021 तक पूर्व हावड़ा से तक जोड़ा जाएगा।
  11. ट्रेन नंबर 09103/09104 केवडिया- वाराणसी स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच केवडि़या से 04/05/2021 से 25/05/2021 तक तथा वाराणसी से 06/05/2021 से 27/05/2021 तक जोड़ा जाएगा।


सूरत रेल्वे स्टेशन क्षेत्र से गत शाम के समय मेफड्रोन ड्रग्स पकड़े जाने के बाद सोमवार को सूरत रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में  जब्त किया गया था। अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन से 202 किलोग्राम गांजा पकडाने के बाद अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैा। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सूरत ट्रेन के जरिए ओडिशा से भांग लाई जा रही थी।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पुलिस की जांच के दौरान गांजा पकड़ाया। बताया जा रहा है कि गांजा लाने वाले सभी बड़े हीं गंभीर अपराधी होने के कारण पुलिस की ओर से अन्य टीम की मदद भी मांगी गई थी। रेलवे एलसीबी और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान यह मामला सामने आया।

पुलिस ने गांजा जब्त कर अधिक जांच शुरू की है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि गांजा की यह मात्रा कहां पहुंचाई जानी है। गाजा की डिलीवरी के लिए आरोपी सूरत में कितनी बार आए हैं, इस बारे में पूछताछ चल रही है। पुलिस का कहना है कि 202 किलोग्राम भांग की मात्रा 20 लाख रुपये से अधिक होने का अनुमान है।

पकड़े गए चार आरोपियों में से अजय अपल जैना, सूर्यनारायण उर्फ समीर रमेशचंद्र शाहू  पढाई कर रहे है। इसके अलावा पिंट बिबधारा पोलाई (22) और  हरा जोगिन्दर शाहू को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी ओडिसा के गंजाम के निवासी है। हाल में आशापुरी गली नंबर-1 मे रहते हैं।

सूरत में रात के समय किसी रिक्शा में बैठने से पहले एक बार अपनी सुरक्षा का ख़्याल कर बैठना हितावह है। बीते कुछ दिनों से शहर में रिक्शावालों की ओर से ठगी और लूट की घटनाएँ बढ रही है।फ़िलहाल ऐसी ही एक घटना सामने आ रही है।


मकर संक्रांति का त्यौहार मनाने के लिए बड़ौदा से सूरत आया इंजीनियर रात के समय स्टेशन से बैठकर पुणा गांव जाते समय चक्कू दिखा कर कुछ बदमाशों ने लूट लिया। पुणा गांव के सत्यनारायण सोसायटी में राधा कृष्ण कोम्पलेक्स में रहने वाले निकुंज धीरूभाई गोहिल वडोदरा की कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है।

मकर संक्रांति का त्यौहार होने से निकुंज रात के समय सूरत आए थे।रात को 1:00 बजे सूरत पहुंचे निकुंज लंबे हनुमान ग़रनाला के पास से मरघा केंद्र पर जाने के लिए रिक्शा में बैठे थे। उसमें उनके साथ एक अन्य यात्री भी था।

चालक ने रिक्शा को मरघा केंद्र के बदले मातावाडी रास्ते पर ले जाने का प्रयास किया,तब रिक्शा चालक ने कहा कि माता वाडी के पास रेल यात्री को उतारना है। इसके बाद तुम्हें छोड़ दूंगा ऐसा कहा जिससे कि निकुंज बैठे रहे।

माता वाड़ी के करीब यात्री को उतारकर रिक्शा पुणा- केनाल रोड पर ले जाकर रिक्शा चालक ने रोक दी। रिक्शा चालक लघुशंका करने के बहाने गया और चक्कू लेकर वापस आया उसने निकुंज को मार डालने की धमकी दी और नकद 25 सो रुपए भरा पर्स लेकर घटना के बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घटना के बारे में शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू की है।


चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से रात के समय सूरत रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को रात्रि कर्फ्यू में साधन नहीं मिलने के कारण हो रही दिक़्क़त को देखते हुए सीनियर सिटीज़न के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है।

जिसके चलते चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से शहरीजनों से भी वाहन और ड्राइवर की अपील की गई है। राज्य सरकार की ओर से शहर में कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए 4 दिन से शहर में रात्रि के दौरान कर्फ्यू लगने के कारण सूरत रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को साधन नहीं मिलने से उन्हें दूर दराज़ तक पैदल चले जाना पड़ता है. ऐसे में सीनियर सिटीज़न की हालत ख़राब है।

इस परिस्थिति को देखते हुए चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने बुजुर्गों के लिए सूरत शहर में साधन की व्यवस्था उपलब्ध कराने का फ़ैसला किया है। उल्लेखनीय है कि सूरत सहित गुजरात के कई शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते राज्य सरकार की ओर से रात के 9 बजे थे सवेरे 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फ़ैसला किया गया है।

इस कारण सूरत रेलवे स्टेशन के सामने खड़े रहने वाले रिक्शा और कार चालक भी पुलिस के भय से वहाँ नहीं खड़े रहते हैं। जिसके चलते हैं सूरत रेलवे स्टेशन पर रात को उतरने वाले यात्रियों को मुसीबत हो रही है। कई यात्री वाहन नहीं मिलने के कारण सचिन,हजीरा, पांडेसरा इतने दूर दूर तक पैदल ही निकल लेते हैं।

इस परिस्थिति को दूर करने के लिए चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने बुजुर्गों को यदि साधन नहीं मिले तो उनके लिए वाहन की व्यवस्था उपलब्ध कराने का ज़िम्मा उठाया है। जिन लोगों को इस सेवा कार्य में मदद करना हो वह दीपक शेठवाला 9824137705, बीजल जरीवाला 9173342610, अनिल सरावगी 9173342610 पर संपर्क कर सकते हैं।

सूरत से बिहार जा रहे आठ लोगों को लोगों में से दो जनों को बुधवार की रात सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कुलियों ने पिटाई कर लूट लिया। रेलवे पुलिस ने तीनों कुलियों को पकड़कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।


मिली जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा कि लो-कॉस्ट कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद आरिफ शेख ने रेलवे पुलिस पल्ली,कालू तथा एक जाडिया कुली के खिलाफ पीटाई कर 4000 लूट लेने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुए पल्ली दायमा, कालू जिंजर और प्रकाश जिंजर को पकड़ा है।

घटना इस प्रकार है कि मोहम्मद आरिफ के परीचित वहाब शकील अंसारी और राजा छोटे से एक सहित आठ लोग बिहार के मुजफ्फरपुर जाने के लिए 25 तारीख को सूरत रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर ट्रेन पकड़ने के लिए गए थे। वहां पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 3 कुली उनका सामान ले जाने के लिए जिद कर रहे थे लेकिन उन्होने इनकार कर दिया लेकिन कुलियं ने झगड़ा कर उनके जेब में से नकद लूट लिया।

बताया जा रहा है कि गांव जाने के कारण उन्होंने कई दिनों से रिजर्वेशन करा रखा था उनके टिकट S1 कोच में थे। रिजर्वेशन के साथ ही उनके पास एक-एक ही सामान था इसलिए सामान उठाने के लिए किसी की जरूरत भी नहीं थी।

इस कारण उन्होंने कुलियों को सामान नहीं दिया था लेकिन कुलियों ने सामने से ही झगड़ा कर विवाद खड़ा कर दिया। इस घटना के बाद यह लोग प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे थे लेकिन एक यात्री की तबीयत खराब होने के कारण उसे चक्कर आने लगा और वह प्लेटफॉर्म पर ही गिर पड़ा। वहां पर उपस्थित अन्य कुली आए और उसे प्लेटफॉर्म से बाहर निकाला गया।

सूरत रेलवे स्टेशन पर बुधवार को टिकट चेकर की समय सूचकता के कारण 2 वर्ष की मासूम बच्ची का जान बच गई। घटना ऐसी है कि बुधवार को 21 वर्षीय मुस्लिम महिला अपने पति और दो साल की बच्ची के साथ मुंबई- जयपुर फास्ट ट्रेन से वापी से सूरत आई थी।

सूरत स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर जब यह दंपत्ति बच्चे के साथ उतरा तब आगे बढ़ने लगा। उनका ध्यान 2 साल की बच्ची पर नहीं था। उस समय पीछे-पीछे चल रही दो वर्षीय बच्ची एस-5 कोच के पास प्लेटफॉर्म के नीचे गाड़ी और प्लेटफ़ॉर्म के बीच गिर गई।

उस दौरान कोच नंबर 3-4 टिकट चेकर के.सोलंकी की नजर बच्ची पर पड़ी। उन्होंने ट्रेन शुरू हो इससे पहले ही एस-4 कोच की केबिन में जाकर ट्रेन रोकने के लिए अलार्म चैन खींच दी।

इसके बाद बच्ची जहां गिरी थी वहां दौड़कर आ गए। उन्होने ने अन्य लोगों की मदद लेकर बच्ची को ट्रैक पर से सही सलामत निकाल लिया। उनकी समय सूचक ता के कारण आज यह बच्ची हमारे बीच जीवित है। इस घटना के बाद मुस्लिम दंपत्ति ने टिकट चेक कर सोलंकी का खूब आभार व्यक्त किया।

स्वच्छता सर्वेक्षण में सूरत दूसरे स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के बारे में देश भर के तमाम शहरों के बीच स्पर्धा में सूरत में दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज परिणाम घोषित किए गए, जिसमें गुजरात के चार शहर शामिल है।

कोरोना के दौरान गुरूवार को घोषित परिणाम के चलते शहरीजनों में खुशी का माहौल है। परिणाम में इन्दौर पहले स्थान और सूरत दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा अहमदाबाद पाँचवें स्थान पर, राजकोट छट्ठे स्थान, और बड़ौदा दसवें स्थान पर रहा। इसके पहले हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में सूरत 14 वें स्थान पर चले गया था।