सूरत में कोरोना के दौरान लॉकडाउन के समय से बंद कर दी गई शारजाह की अंतरराष्ट्रीय उड़ान फिर से शुरू होने की तैयारी है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।मिली जानकारी के अनुसार बीते साल मार्च महीने में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद एहतियात के तौर पर सूरत एयरपोर्ट से विदेश की के लिए उड़ान भरने वाली शारजाह की फ्लाइट बंद कर दी गई थी।
कोरोना के चलते परिस्थिति लगातार खराब होने के कारण लंबे समय तक यह उड़ान बंद रही। इन दिनों परिस्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से सूरत से शारजाह की फ्लाइट का बुकिंग फिर से शुरू कर दिया गया है। बताय जा रहा है कि यह उड़ान 28 मार्च से शुरू होने की संभावना है।कोरोना के पहले यह उड़ान सप्ताह में 4 दिन के लिए थी जो कि अब सप्ताह में 2 दिन ही यह उड़ेगी। यह फ्लाइट 28 मार्च रात को शारजाह से सूरत आएगी और 29 को सूरत से जाएगी!
इसके अलावा घरेलू विमानों की बात करें इन्डिगो की ओर से दिल्ली के लिए दपहर के समय में विमान की घोषणा की गई है। जो 20 अप्रेल से शुरू होगी यह विमान दोपहर को 1:55 पर आएगी और 2:25 पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। स्पाइस जेट भी भी 28 मार्च से शाम के समय पर दिल्ली की फ्लाइट शुरू करेगी। यह शाम को 7:50 पर सूरत आ जाएगी और 8:20 को दिल्ली की ओर रवाना हो जाएगी।
वी वर्क फॉर वर्किंग एयरपोर्ट सूरत के सदस्य संजय जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विमान शुरू होने से सूरत के लोगों को लाभ होगा। विमान बंद होने के कारण व्यापारियों को नुकसान हो रहा था। दूसरी ओर दिल्ली के लिए शाम और दोपहर की फ्लाइट शुरू होने से शहरीजनों की सुविधा बढ़ेगी।