दुनिया के कुछ देशों में कोरोना संक्रमण के कारण हालत अभी भी गंभीर बनी है। इसके चलते केंद्र सरकार ने कुछ देशों में हवाई सेवाओं पर रोक लगा दी है। इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की वन-वे फ्लाइट 7 जुलाई को शारजाह से सूरत पहुंचेगी। यहां 45 मिनट रुकने के बाद फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना होगी। फिलहाल फ्लाइट की बुकिंग हो रही है और अब तक 70 से ज्यादा लोगों की बुकिंग हो चुकी है।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान सूरत एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। उसके बाद कोरोना के मामले घटने के कारण वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस के शारजाह-सूरत क्लाइंट का संचालन किया गया। हालांकि, जैसे-जैसे कोरोना का मामला फिर बढ़ा, यूएई ने भारत के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया। इसे फिर से 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
विदेशों में भी लोग कोरोना की स्थिति से परेशान हैं और अपनी मातृभूमि को लौटना चाहते हैं। ऐसे लोगों को मौका देने के लिए शारजाह से सूरत के लिए इस विशेष उड़ान का आयोजन किया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की विशेष फ्लाइट 7 जुलाई को शारजाह से 11-45 बजे सूरत पहुंचेगी और सूरत में 45 मिनट रुकने के बाद 12-30 बजे मुंबई के लिए निकलेगी।
वी वर्क वर्किंग एयरपोर्ट ग्रुप सूरत के संजय जैन ने कहा कि उड़ान वन-वे है और कहा जा सकता है कि विशेष तौर से शुरू की गई है। कोरोना के कारण शारजाह से दो लोग सूरत या मुँबई लौटना चाह रहे थे उन्हें बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी।