हजीरा से घोघा के बीच रो रो फेरी सर्विस शुरू करने के बाद अब सूरत के हजीरा पोर्ट से दीव के बीच क्रूज की सेवा शुरू होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है। केंद्रीय शिपिंग मंत्री मनसुख मांडवीया के हाथो 31 मार्च को शाम साढ़े चार बजे के क़रीब हजीरा से वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा।

इस क्रूज में 300 यात्री यात्रा कर सकेंगे। सोमवार और बुधवार की शाम को निकलकर दूसरे दिन पहुंचेगी। तथा दूसरे दिन शाम को वहां से चल कर अगले दिन सबेरे हजीरा लौटेगी। हजीरा से दीव जाने वाले इस क्रूज़ को लगभग 14 घंटे का समय लगेगा। इस क्रूज़ में 16 केबिन रहेगी। सप्ताह में यह क्रूज दो राउंड ट्रिप करेगी।

इसके पश्चात शुक्रवार शनिवार और रविवार के रोज सूरत के हाई सी में यात्रा कराएगी।बताया जा रहा है कि क्रूज़ में गेमिंग लॉज, वीआईपी लॉज एंटरटेनमेंट ऑन डेक आदि की सुविधा भी होगी।आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हजीरा से घोघा के बीच सेवा शुरू की जाने के बाद हजीरा से दीव के बीच और सेवा शुरू करने से सूरत के लोगों को सूरत के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।