सूरतः बुधवार को इन जगहों पर नहीं आएगा मनपा का पानी!


सूरत में बुधवार से सात जगहों पर पानी की लाइनों की मरम्मत का काम एक साथ शुरू किया जाएगा. लीकेज की मरम्मत के चलते बुधवार को शहर के 80 फीसदी हिस्से में पानी की कटौती रहेगी। बुधवार को तो कुछ इलाकों में गुरुवार को पीने का पानी नहीं मिलेगा।

रांदेर जोन को छोड़कर शहर के लगभग हर इलाके में पेयजल की कटौती की जाएगी। नगर पालिका के हाइड्रोलिक विभाग से पांच और प्रधान जल निर्माण विभाग की तीन टीमें कल सात जगहों पर कुल 80 से 100 लोग काम करना शुरू कर देंगे. इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी पांच अलग-अलग एजेंसियों को सौंपी गई है।इस ऑपरेशन के दौरान पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

बुधवार दोपहर के बाद पूरे कोट क्षेत्र, अठवालियां, उधना, वराछा, कटारगाम समेत अन्य इलाकों में पानी नहीं पहुंचेगा. गुरुवार की सुबह भी जलापूर्ति ठप हो जाएगी। लो प्रेशर में पानी मिलेगा। रांदेर, पाल, पालनपुर, अमरोली, मोटावराछा, आई अब्रामा क्षेत्रों में पानी उपलब्ध होगा. इसके अलावा 80 फीसदी इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

सूरत: शिक्षण समिति का फॉर्म भरने वाले भाजपा प्रत्याशी की शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने का दावा

सूरत शहर में एक बार फिर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने कि भाजपा के लिए चिंता खड़ी कर दी है। नगर निगम की नगर शिक्षा समिति के चुनाव के लिए भाजपा ने 11 सदस्यों का चयन किया है। राकेश भिकाड़िया ने 11वें प्रत्याशी के तौर पर फॉर्म भरा है। ऐसे में एक वीडियो तेजी से शहर में वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि राकेश भिकाड़िया भी नजर आ रहे है। उनके नजदीक में विदेशी शराब की बोतल और भरे गिलास और सिगरेट है। वीडियो सामने आने के बाद आप ने भाजपा को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी है कि भाजपा के नशे की लत वाले सदस्य बच्चों का क्या भला करेगे।

राकेश भिकाड़िया वराछा के वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. पिछले निगम चुनाव में वह पार्षद के रूप में प्रबल दावेदार थे। लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। बताया जा रहा है कि भाजपा के शीर्षनेताओ ने उन्हें नगर शिक्षा समिति की एक अन्य समिति में सीट देने के लिए कहा था। अगर नई नगर शिक्षा समिति में बीजेपी के 10 और आम आदमी पार्टी के दो सदस्यों को सीटें मिलती हैं तो संख्या के लिहाज से चुनाव कराने की जरूरत नहीं है।

नगर शिक्षण समिति के प्रत्याशियों में से एक राकेश भिकाड़िया को अपनी उम्मीदवारी वापस लेने पर चुनाव कराने की आवश्यकता नहीं है। 18 तारीख को फॉर्म वापस लेने का आखिरी दिन है और अगर फॉर्म वापस नहीं लिया गया तो 25 तारीख को चुनाव होगा।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता योगेश जादवानी ने कहा कि नगर शिक्षण समिति सबसे महत्वपूर्ण समितियों में से एक है. यह समिति बच्चों के शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है। स्वाभाविक रूप से ऐसी समिति में शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को जगह दी जानी चाहिए। अगर बीजेपी ने ऐसे उम्मीदवार को चुनकर फॉर्म भरा है तो बीजेपी के लिए आत्ममंथन के लिए काफी है.

सूरतवासियों को प्रोपर्टी टैक्स में 71.36 करोड़ का लाभ: आप की राजनीति रंग लाई?


सूरत की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने क्या प्रवेश किया भाजपा के साथ को की नींद उड़ गई है आम आदमी पार्टी के आगमन के साथ ही लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट मिलने की शुरुआत हो गई है। आम आदमी पार्टी में अपने एजेंडा में टॉपर मैं छूट दिलाने की बात की थी लेकिन इसका अमल अब भाजपा करते दिख रही है भाजपा की ओर से 19 मार्च को स्टेन्डींग कमिटि ने बजट कि मिटींग के दौरान शहर में 15 वर्ग मीटर तक के सभी रेसिडेन्सियल प्रोपर्टी में 100 प्रतिशत प्रोपर्टी टैक्स और युजर्स चार्जिस में छुट दी थी।

शहर में 15 वर्गमीटर तक के 1.11 लाख संपत्तीधारकों को 21.99 करोड की छुट दी थी। स्थायी समिति अध्यक्ष परेश पटेल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुएं यह कहा। प्रदेश प्रमुख सी.आर.पाटील ने महानगरपालिका के महापौर हेमालीबेन बोघावाला को संबोधिक करते हुए पत्र लिखा था की स्थायी समिति 15 वर्गमीटर तक के मकानों का वेरा माफ करने के निर्णय का स्वागत करता हु।

15 से 25 वर्गमीटर तक के रेसिडेन्सिल प्रोपर्टी में भी वेरा और युजर चार्जिस में 50 प्रतिशत और 25 वर्गमीटर तक के नोन रेसिडेन्ट मिलकतों में राहत 25 प्रतिशत वेरा में राहत दी जाए। स्थायी समिति ने 15.01 वर्ग मीटर से लेकर 50 वर्गमीटर तक के रेसिडेन्ट मिलकतों के वेरा और युजर्स चार्जिस में 25 प्रतिशत की राहत देने का और 15 वर्ग मीटर तक के दुकानों ऑफिसों जैसी नोन रेसिडेन्स मिलकतो में भी 25 प्रतिशत म्युनिसिपल टेक्ष तथा युजर चार्जिस में राहत का निर्णय लिया है।


इस प्रकार से स्थायी समिति ने रेसिडेन्स मिलकतों में 15 से 50 वर्ग मीटर तक 25 प्रतिशत राहत और नोन रेसिडेन्स में 15 वर्ग मीटर तक 25 प्रतिशत राहत देने की घोषणा से शहर के 9,18,138 संपत्तीधारकों को 71.36 करोड का लाभ मिलेगा।

कपड़ा मार्केट कल बंद रहेगा, आगामी शनिवार के बारे में परिस्थिति देखकर फ़ैसला होगा

सूरत शहर में बढ़ते हुए कोरोना के केसों को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन नहीं चाहता कि थोड़ी सी भी लापरवाही के चलते कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से सरदर्द बने। इसलिए प्रशासन की ओर से पहले ही सिटी बस बंद करा देने के अलावा बगीचे सहित सार्वजनिक को बंद रखने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

कपड़ा बाजार में भी मनपा ने नई गाइडलाइन पिछले दिनों ही दे दी थी। इसके बाद शुक्रवार को अचानक मनपा कमिश्नर ने शनिवार मार्केट बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए फेडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के मंत्री चंपालाल बोथरा ने बताया कि मनपा कमिश्नर के निर्देश के अनुसार यह ऐसा गया है कि शनिवार को मार्केट बंद रहेंगे।

कपड़ा मार्केट में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि आप से हर शनिवार को मार्केट बंद रहेंगे या फिर कल। इसका फैसला परिस्थिति को देखते हुए लिया जाएगा।

कपड़ा बाजार में व्यापार जैसे तैसे शुरू हो रहा था कि कोरो के कारण कपड़ा व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है। अन्य राज्यों से आने वाले व्यापारियों ने सूरत आना टाल दिया है। जिसके चलते हैं रमज़ान और लग्नसरा के व्यापार पर ग्रहण लग गया है। ( फ़ाइल फ़ोटो)

सूरत: कौन बनेगा सूरत का मेयर, भाजपा की कड़ी कसौटी


सूरत मनपा चुनाव में भाजपा की तगड़ी जीत होने के बाद और अब जिल्ला तथा तहसील पंचायत के चुनाव हो जाने के बाद सूरत महानगर पालिका में में भी बोर्ड के गठन की तैयारियां शुरू की गई है। ऐसे में सूरत मनपा के नए मेयर का ताज किस के सिर पर बंधेगा, इसे लेकर चर्चाओं का जोर शुरू हो गया है। हालाकि इस बार किसी परप्रांतिय को भी मेयर का पद दिया जा सकता है ऐसी चर्चा भी चल रही है। हालाकि अभी तक यह सिर्फ चर्चाएं ही हैं।

आप को बता दें कि सूरत महानगर पालिका में पहले टर्म के मेयर के तौर पर महिला सामान्य केटेगरी की सीट आरक्षित है। अब मेयर पद पर किसे पसंद किया जाएगा इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है। सूरत महानगर पालिका में पहले टर्म की मेयर के तौर पर जनरल कैटेगरी की सीट घोषित की गई है।

इसके पहले मनपा के चुनवा में वर्ष 2015 में पाटीदार अनामत आंदोलन के कारण कांग्रेस को पाटीदार क्षेत्र में से 23 सीटें मिली थी। जिसके चलते मेयर के तौर पर सौराष्ट्रियन महिला को मेयर बनाया गया था और दूसरे टर्म में जगदीश पटेल को बनाया गया था। इस बार पाटीदार क्षेत्रों में सिर्फ आम आदमी पार्टी को बैठकर मिली हैं जिसके चलते महिला मेयर के तौर पर सौराष्ट्रियन महिला को पसंद किया जाए यह चर्चा चल रही है लेकिन, दूसरी ओर सुरती महिला को भी मेयर बनाया जाए यह चर्चाएं चल रही है।

इस बीच किसी पाटिल महिला को मेयर बनाया जाए यह भी लोग बता रहे हैं। महिला मेयर के तौर पर हाल में बात करें तो सूरती हेमाली बोघावाला सौराष्ट्रियन महिला के तौर पर दर्शनी कोठिया और महाराष्ट्रीयन महिला के तौर पर पूर्णिमा धावले तथा अन्य एक पार्टी महिला का नाम भी चर्चा में है। फिलहाल भाजप में अलग-अलग पद के लिए कोर्पोरेटर में लॉबिंग चल रही है।

कई ने तो अहमदाबाद तक बात पहुंचा दी है। आगामी साल में विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में पाटीदार फेक्टर के कारण भाजपा से दूर हो रहे पाटीदारो को मनाने के लिए भाजपा मेयर सिलेक्शन में पाटीदारों को खुश करने का प्रयास कर सकती है

सूरत की जीत पर क्यां बोले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

गुजरात में मनपा के चुनाव को लेकर मंगलवार को आप पार्टी के लिए खुशी का दिन रहा। पहली बार गुजरात में मनपा का चुनाव लड़ रही आप पार्टी को सूरत में 27 सीटों की सौगात मिली। इस जीत से आप पार्टी के आलाकमान खुश हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूरत में मंगलवार की दोपहर ट्वीट कर आप पार्टी की जीत को के बारे में नई राजनीति की शुरुआत करने के लिए गुजरात के लोगों को दिल से बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘नई राजनीति की शुरूआत करने के लिए गुजरात के लोगो के लिए बधाई’।

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद 27 सीट आप के पाले में गई। इसे आप पार्टी अपनी बड़ी जीत मान रही है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी 26 फरवरी को सूरत में रैली निकालेंगे। आपको बता दें कि आप पार्टी ने गुजरात के छह महानगरों में दावेदारी की थी जिसमें की सूरत में आप पार्टी को सफलता मिली है।

इसके पहले जब चुनाव प्रचार चल रहा था तब भी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने सूरत आकर लोगों से आपको वोट देने की अपील की थी। आपको बता दें कि मंगलवार को मनपा के चुनाव के परिणाम घोषित हुए जिसमे की भाजप को 93 सीट आप पार्टी को 27 सीट और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी है। आप पार्टी सूरत में पहली बार मनपा चुनाव में विजई हुई है। जीतने के बाद आप के समक्ष लोगों के विश्वास पर खरा उतरने की चुनौती है।

भाजपा ने प्रत्याशियों को दी नसीहत,जीतना है चुनाव तो मानो बात, नहीं तो..

सूरत महानगरपालिका के चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस, आप सहित छोटी छोटी कई पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने दावेदारी कर दी है। अब मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी प्रत्याशी अपने अपने प्रचार प्रसार का भरचक प्रयास कर रहे है। ऐसे में जो प्रत्याशी जितना प्रभावकारी प्रचार कर सकेंगे। मतदाता को उतना रिझा सकते है।

भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती की ज़रा सी भी गलती हार का कारण बने इसलिए पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को अपनी ज़िम्मेदारी समझा दी है और ज़िम्मेदारी का पालन नहीं करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की भी सूचना दे दी गई है। भाजपा ने सूरत महानगर पालिका के चुनाव प्रचार में सभी वॉर्ड के प्रत्याशियों को अकेले अकेल प्रचार करने के बजाय एक साथ प्रचार करने के निर्देश दिए हैं।

भाजप के स्पष्ट निर्देश के बाद भी कई प्रत्याशी अकेले ही चुनाव प्रचार करने की व्यवस्था कर रहे हैं। रांदेर क्षेत्र में एक महिला उम्मीदवार ने सोशल मीडिया में अपने प्रचार के लिए अकेले फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसे की भाजप के नेताओं ने फटकार लगाई है। चुनाव में भाजप ने 80% नए चेहरों पर दांव लगाया है।

इसलिए चुनाव प्रचार में कुछ मुसीबतें सामने आ सकती हैं।चुनाव प्रचार सरलता से हो सके और पार्टी जीत सके इसलिए भाजप के नेताओं ने प्रत्याशियों को एक साथ चुनाव प्रचार करने का स्पष्ट निर्देश किया है। यदि किसी संजोग में अलग-अलग जान जाना पड़े तो दो ग्रुप बनाकर जाने का निर्देश दिया गया है और अकेले ही प्रचार नहीं किया जाए इसकी सख्त नसीहत दी गई है।


चुनाव प्रचार के फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। रांदेर क्षेत्र की एक महिला प्रत्याशी ने अपने चुनाव प्रचार के अकेले ही कई फोटो वायरल किए हैं जिसके चलते भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उसकी निंदा की है और उसे सब को साथ में लेकर चलने का निर्देश दिए हैं। साथ ही पैनल में किसी को कम वोट नहीं मिले यह भी सलाह दी है। पार्टी की इस सूचना के बाद सभी प्रत्याशी सतर्क हो गए है।

सूरत: भाजपा ने मनपा के प्रत्याशियों की सूची जारी की

प्रदेश भाजपा ने गुरूवार की देर शाम को सूरत मनपा के दावेदारों की सूची घोषित की। इसमें पहले से ही तय था कि कई सीटिंग कोर्पोरेटर का टिकिट कट सकता है। उसी के अनुसार कई नए चेहरों को स्थान मिला है। गुजरातियों के साथ ही कई जहां पर परप्रांतिय मतदाता ज्यादा थे वहां पर मराठी, हिन्दी भाषियों को भी टिकिट दिया गया है।

टिकिट बांटने में संतुलन बनाए रखने का पूरा ख्याल रखा गया है। हालाकि इसके बावजूद कई लोगों में असंतोष नजर आ रहा था। भाजपा प्रमुख ने पहले से ही तीन बार से जीत रहे और 55 साल से अधिक वालों को टिकिट की अपेक्षा नहीं रखने को कह दिया था।

इसके पहले गुरूवार सबेरे से ही सूरत सहित गुजरात के तमाम महानगरो में लोग भाजपा की सूची का इंतजार कर रहे थे। एक बजे के करीब से तमाम महानगरो की सूची आने लगी थी। सूरत की सूची लगभग छह बजे के करीब घोषित की गई। टिकिट घोषित होते ही कहीं खुशी कहीं गम का माहौल बन गया।

बताया जा रहा है कि इस बार कई कोर्पोरेटरो के वॉर्ड बदल दिए गएहैं। नए सीमांकन के अनुसार प्रत्याशियों के स्थान भी बदल दिए गए हैं। इस बार भाजपा की टिकिट को लेकर शुरू से ही घमासान मचा था। चुनाव घोषित होने के कुछ दिन पहले ही भाजपा प्रदेश प्रमुख ने 55 साल से अधिक उम्र वालो को टिकिट का अपेक्षा नहीं रखने को कहा था। इसके बाद भाजपा ने तीन टर्म से विजयी कोर्पोरेटरो को लेकर भी असमंसजनक स्थिति बना दी थी। इसके चलते कई सीटींग कोर्पोरेटर की टिकिट कट जाएगी यह पहले से ही तय हो गया था।

इसके चलते वॉर्ड नंबर 11 में नीरव शाह के समर्थको ने विरोध भी व्यक्क किया था। गूरूवार को टिकिट की सूची जारी होते ही कई लोगों के चेहरे उतर गए थे।

सूरत: प्रशासन की नींद खोलने के लिए महिलाओं ने थाली और बेलन बजाए

सूरत में मनपा के धीमे कामकाज के प्रति लोगों में रोष बढता जा रहा है। लोग अलग-अलग ढंग से अपना विरोध कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आने के बाद मनपा के प्रति लोग नाराज है। मनपा अधिकारी भी लोगों की नाराजगी को समझते हुए लीपापोती में जुटे हैं। बात ऐसी है कि रांदेर क्षेत्र में सिद्धि विनायक हाइट्स के निवासियों ने विरोध किया है।

इस सोसायटी के लोग पर्याप्त पानी नहीं मिलने से पिछले छह महीने से विरोध कर रहे हैं। अधिकारियों को लगातार ऑनलाइन शिकायतों के बावजूद एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने का आरोप लगाया गया है। 220 फ्लैटों के निवासियों ने कहा, “हमें पानी नहीं मिल रहा साथ ही पानी टैंकर भी भेजे जा रहे है ।” यदि हम शिकायत करते हैं, तो अधिकारी घूमकर चले जाते हैं। हमे अधिकारी हमारे खर्च पर नया पाइप बिछाने के लिए कह रहे हैं।

इसलिए हमने आज अपनी समस्या बताई है और संकेत दिया है कि अगर काम नहीं किया जाता है, तो नगर पालिका के कार्यालय मे धरना देंगे।लोगों का आरोप था कि आज हम अपनी बात कहने गए थे, लेकिन”अधिकारियों ने हमारे सवालों को नहीं सुना,” इसलिए हमने अधिकारियों के कान खोलने के लिए थली वेलन बजाकर विरोध किया है।


“हम छह महीने से परेशान हैं,” सोसायटी के प्रमुख दीपक पटेल ने कहा कि ऑनलाइन शिकायत करें लेकिन कोई हल नहीं है। हमें एक नई लाइन लेने की सलाह दी जाती है। हमारे प्रश्न को हल करने के बजाय, हमें रुपये खर्च करने का निर्देश दिया जाता है। यदि दो दिनों में समाधान नहीं होता है, तो हमें एक उपवास आंदोलन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ महीनो में लोगों में मनपा की काम करने के ढीले रवैये से नाराजगी बढती जा रही है। लोगों की गुहार के बाद भी काम नहीं होने से लोगों मे में मनपा के धीमे कामकाज के प्रति लोगों में रोष बढता जा रहा है। लोग अलग-अलग ढंग से अपना विरोध कर रहे हैं

सूरत मनपा में टैक्स वसूली में करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप,

सूरत महानगर पालिका के आय के मुख्य स्रोत में घोटाले का आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है। पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सूरत महानगर पालिका ने टैक्स वसूली करने में निजी कंपनियों,मोबाइल टावर,बैंक और बड़ी कंपनियों को छूट दी है। उनसे 732 करोड़ का टैक्स बाकी है।

वह वसूलने के स्थान पर 200 करोड रुपए का लोन लेकर प्रजा को कर्जदार बना दिया है। महानगर पालिका ने घोटालेबाजों के साथ मिलकर बड़ा गोलमाल किया है।

सर्किट हाउस में पार्टी के गुजरात प्रदेश प्रवक्ता योगेश जवानी ने राइट टू इन्फर्मेशन के तहत मिली जानकारी को आधार बनाते हुए मीडिया से बताया कि वर्ष 2016-17 की तुलना में 2020-21 में टैक्स की आवक में 308% की बढ़ोतरी हुई है जबकि 2016-17 की तुलना में दो हजार अट्ठारह उन्नीस में 116% टैक्स बढ़ोतरी हुई है।

आम आदमी पार्टी का आरोप था कि सूरत महानगर पालिका ने 732 करोड़ टैक्स लेना बाकी है यह टेक्स ही वसूल किया जाए तो पालिका के पास पैसे की कमी नहीं है लेकिन इसके बावजूद पालिका ने 200करोड़ रुपए का लोन लिया है और सूरत के लोगों को कर्जदार बना दिया है।

पार्टी का कहना है कि टैक्स कलेक्शन में 63 परसेंट की कमी आई हैं। इतनी बड़ी रकम सूरत महानगर पालिका द्वारा सामान्य और लोगों से वसूला जा रहा है एक और लोग कोरोना के कारण पहले से परेशान हैं। उन्हें आर्थिक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है दूसरी और पालिका के इस रवैया के कारण लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है।आम आदमी पार्टी के इस आरोप के बाद लोगों मे खलबली मच गई है