पेमेन्ट माँगने पर कपड़ा व्यापारी की टांग तोड़ देने की धमकी! पुलिस शिकायत दर्ज!

लॉकडाउन के बाद दुकान खुलने पर बकाया पेमेन्ट मांगने वाले कपड़ा व्यापारी को दो भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी। अब यह मामला पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस ने आरोपो दोनो भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


मिली जानकारी के अनुसार परवट पाटिया बृजभूमि सोसायटी मं रहने वाले अभिषेक कपुरिया और उसके भाई जितेश ने इसी सोसायटी में रहने वाले चंचल राबेचा नाम के व्यापारी से 5.44 लाख रुपए का माल खरीदने के बाद पेमेन्ट नहीं किया।

बताया जा रहा है कि रिंगरोड सोमेश्वर टैक्सटाइल मार्केट में दुर्गा क्रिएशन के नाम से कारोबार करने वाले चंचल राबेचा से अभिषेक और जीतेश वर्ष 2018 में मिले थे।

उन्होंने पहले अपनी फर्म जय गणेश टैक्सटाइल के लिए उधार माल खरीदकर समय पर भुगतान किया। इसके बाद 4 सितंबर 2018 से 14 अगस्त 2019 के दौरान खरीदे 544371 रुपए का पेमेन्ट देने मे आनाकानी करने लगे। इस दौरान कोरोना लॉकडाउन के कारण बाजार बंद हो गया। अब बाजार खुलने पर चंचल ने उनसे फोन पर पेमेन्ट मांगा तो इनकार कर दिया।

दुबारा पेमेन्ट मांगने पर टांग तोड़ दने की धमकी दी और फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया है। इस पर चंचल राबेचा ने सलाबतपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।

हॉटल एंड रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
लॉकडाउन के बाद हॉटल और रेस्टोरेन्ट खुल तो गए लेकिन अभी तक व्यापार अच्छे से शुरु नही का है।हॉटल एंड रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन ने राज्य सरकार को ज्ञापन देकर कई मांगे रधरखी है। एसोसिएशन का कहना है कि यदि परिस्थित नहीं सुधरी तो अगले डेढ महीने में आधे से ज्यादा हॉटल बंद हो जाएंगें।

हॉटल एंड रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन ने मु्ख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में बताया है कि हॉटल को बंद करने का समय जो कि अभी शाम सात बजे का है उसे बढाकर रात के 11 बजे कर देना चाहिए। सरकार की ओर से रात के 12 बजे से कर्फ्यू के बारे में विचार किया जा रहा है। ऐसे में हॉटल का टाइम एक घंटे पहले बंद कबने का कर दिया जाए। हाल में हॉटल एंड रेस्टोरन्ट उद्योग  बड़े नुकसान के दौर से गुजर रहें हं ऐसे में एक साल तक बिजली के फिक्सड चार्ज से मुक्ति देनी चाहिए।

इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रोपर्टी टैक्स माफ कर देना चाहिए। जो हॉटल और रेस्टोरेन्ट भाडापट्टे पर हैं उनका मनपा दो गुना प्रोपर्टी टैक्स वसूल कर रही है। उसे भी सामान्य दर से वसूल करना चाहिए। सभ िको और उद्योगो को सरकार की ओर से कर में बीस प्रतिशत तक छूट दी जाती है।

हॉटल और रेस्टोरन्ट उद्योग मुश्किल दौर से हजर रहे हैं ऐसे में राज्य सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए।हॉटल एंड रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन का कहना था कि दोपहर के समय लोगो व्यापार धंधे में व्यस्त होने से लंच के समय कम व्यापार हो रहा है और शाम को सात बजे ही बद के नियम के कारण डिनर में भी ग्राहक न। हीं आ पा रहे।

मार्केट में किराए के विवाद से मुक्ति पाने के लिए यहाँ संपर्क करें!

लॉकडाउन के दौरान के दुकान किराए के विवाद को निपटाने के लिए व्यापार प्रगति संघ Vps से जुड़े हुए व्यापारिक आगेवनों की एक टीम बनाई गई है।

जरूरतमंद किराएदार व दुकान मालिक किराये के विवाद को हल करने के लिए,
निम्न पंचो से सहयोग ले ( मिलकर बात करा ) सकते है।

1.रामप्रसाद भाई (कोकी भाई) अग्रवाल 535 M-2 93745 35335
2.अरुण भाई पाटोदिया 3019 Silk city market 98 251 42 682
3.शिव हरी भाई जोशी 151 अभिषेक मार्केट 99 250 143 98
4.अशोक भाई अग्रवाल 314 Abhishek market 9824 1 344 80
5.दिनेश भाई कटारिया 17 गुड लक मार्केट 99254 55 451

6.महेश भाई पाटोदिया 1442 मिलिनीयम 97146 61116
7.रतन भाई के केडीया 15 48 मिलेनियम मार्केट 98 254 61 516
8.श्याम भाई खेतान K-3583 मिलेनियम मार्केट 98251 12535

9.श्रीराम खंडेलवाल 3090 अंबाजी मार्केट 93 273 33 0 11
10.बाबूराम भाई अग्रवाल की 1010 तिरुपति मार्केट 93 271 85 5 94
11.मनोज भाई अग्रवाल ल-1260 एनटीएम NTM मार्केट 93 771 17 978

किराया माफ़ी के मुद्दे पर दुकान मालिकों पर भड़के मिलेनियम के कपड़ा व्यापारी!

Posted by Business Patra on Friday, 19 June 2020