सूरत: कपड़ा उद्योग में फिर से बढने लगा कोरोना, शनिवार को.


जहां सूरत में धीरे-धीरे कोरोना घट रहा है वहीं कपड़ा उद्योग में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को कपड़ा उद्योग से जुड़े हुए 10 लोगों में कोरोना संक्रमण दिखा जिसके चलते पालिका सतर्क हो गई है।


 मिली जानकारी के अनुसार अनलॉक में व्यापार उद्योग को छूट मिले और आर्थिक स्थिति बरकरार रहे। इसलिए प्रशासन की ओर से अनलॉक में कई नियमों में छूट छूट दी गई है लेकिन इसके बाद कोरोना के मामलों में तेजी आई है। बीते दिनों प्रशासन ने सख्ती बरतने पर और कोरोना के नियंत्रण के इंतजाम करने पर धीरे-धीरे संख्या कमी आ रही है लेकिन शनिवार को सामने आए आंकड़ों ने प्रशासन की चिंता एक बार फिर से बढ़ा दी है।

शनिवार को कपड़ा उद्योग से जुड़े 10 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। जिसमें कि अठवा जोन कपड़ा कर्मचारी, कपड़ा बाजार का एक व्यापारी, ग्लोबल मार्केट का एक कपड़ा व्यापारी इच्छापुर का एक कपड़ा कर्मचारी, सेंट्रल जोन का एक कपड़ा व्यापारी तथा कपड़ा उद्योग से जुड़े अन्य 5 लोगों को कोरोना निकला।  जिसके चलते मनपा ने उन्हें क्वारंटाइन कर उपचार शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि प्रशासन इन दिनों कोरोना का नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। जो लोग मनपा की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन ने ऐसे ही कार्यवाही करते हुए 5 जुलाई से 27 अगस्त तक कूल 131 मार्केट और 590 डायमंड का सर्वे किया।

कई यूनिटों में नियम का पालन नहीं किया जा रहा था ऐसे 133 दुकान और यूनिटों को पालिका ने बंद करा दिया तथा 293 यूनिटों से 679800 दंड वसूल किया। बीते 17 दिन में बस स्टेशन पर से 14 एयरपोर्ट पर दो रेलवे स्टेशन से तीन कोरोना संक्रमित मिले।

प्रशासन ने इन दिनों सूरत में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर भी कोरोना का टेस्ट करना शुरू कर दिया है ताकि अन्य शहरों में से कोरोनावायरस में नहीं आ सके इसके लिए भी प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।