राज्य सरकार की ओर से मिठाई पर एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य कर देने के फैसले के बाद राज्य सरकार के फ़ूड डिपार्टमेंट ने बुधवार को राज्य सरकार के नियमों का पालन हो रहा है कि नहीं इस बारे में जांच करना शुरू कर दिया है।
राज्य सरकार के निर्देश के बाद सूरत महानगर पालिका के स्वास्थ्य और फ़ूड डिपार्टमेंट ने शहर के अलग-अलग जोन में मिठाई की दुकानों पर बुधवार को जांच शुरू की है। महानगरपालिका के फ़ूड डिपार्टमेंट में घोडदोड रोड पर कई विक्रेताओं के यहां जाकर मिठाई के सैंपल लिए थे और उनकी जांच की पालिका के अधिकारी मिठाइयों के बॉक्स या डिस्प्ले पर एक्सपायरी डेट लिखी गई है या नहीं इसकी जांच कर रहे है।
कई विक्रेताओं के यहां अभी जांच जारी है। महानगर पालिका ने मिठाई विक्रेताओं को मिठाई के बॉक्स पर मिठाई बढ़ने से उसकी डेट की जानकारी देने को कहां है। कुछ मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि आरोग्य विभाग की ओर से जो नियम बनाया गया है।
वह तो ठीक है लेकिन मिठाई पर एक्सपायरी डेट लिख पाए यह संभव नहीं है। इस सिलसिले में वह आने वाले दिनों में मनपा के फ़ूड डिपार्टमेंट के अधिकारियों के सामने अपनी बात रखेंगे।
उल्लेउल्लेखनीय है कि महानगर पालिका इस कार्यवाही के बाद मिठाई विक्रेताओं के साथ अन्य खाद्य पदार्थ विक्रेताओं में भी हड़कंप मच गया है। पहले से ही कोरोना के कारण व्यापार उद्योग चौपट हुआ है। दूसरी ओर महानगरपालिका ने इस कार्यवाही से अन्य खाद्य पदार्थ के विक्रेताओं की चिंता बढ़ा दी है