सूरतवासियों के लिए वर्ल्ड बैंक ने मंज़ूर किया 1991 करोड़ का लोन

सूरत महानगर पालिका की ओर से शहरवासियों के लिए ताप्ती नदी का पानी शुद्ध करके योग्य बनाने तथा बाढ़ से बचाने हेतु आयोजन किए जा रहे हैं। तापी नदी में सूरत वासी नौका विहार कर सके,इसमें होने वाले प्रदूषण पर रोक लग सके तथा शहर वासियों को घूमने फिरने के लिए एक स्थान मिले इस हेतु से के दोनों और रूढ भाठा से कठोर ब्रिज तक 33 किलोमीटर क्षेत्र में दो फेज में 1236 करोड़ के रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट के लिए वर्ल्ड बैंक की ओर से 1991 करोड़ का लोन मंज़ूर किया गया है।

यह प्रोजेक्ट पूरा होने से सूरत शहर को बाढ़ से बचाने के लिए और बाढ़ संरक्षण दीवाल की सुविधा भी मिलेगी।सूरत महानगरपालिका ने तापी रिवरफ्रन्ट प्रोजेक्ट दो चरणों में डीपीआर तैयार किया है। रूंढ-भाठा के पास नया बैराज बनने वाला है वहा से 10 किलोमीटर सिंगणपोर वियर प्रथम चरण रहेगा। सिंगणपोर वियर से कठोर ब्रिज तक 23 किलोमीटर का दुसरा चरण होगा।

तापी नदी के दोनो तटो पर रिवर फ्रन्ट योजनो के लिए प्रथम चरण के 1236 करोड और दुसरे चरण के विकास के लिए 2668 करोड सहित कुल 3904 करोड का खर्च होगा। राज्य सरकार को वर्ल्ड बेन्क से स्वीकृति मिल चुंकी है। इस प्रकार से सूरत के तापी रिवरफ्रन्ट प्रोजेक्ट के लिए 1991.00 करोड वर्ल्ड बेन्क द्वारा प्राप्त होने वाले है।

उपरोक्त दोनो चरणों में से प्रथम चरण बराज से वियर तक नदी के दोनो तटो पर बाढ संरक्षण दिवार, वोक वे, सायकल ट्रक, ग्रीन स्पेस, घाटों का नविनिकरण,पब्लिक प्लेस युटीलिट सर्विसीस के लिए 1236 करोड और दुसरे चरण में बाढ संरक्षण दिवार के लिए 755 करोड सहित कुल 1991 करोड रुपये का खर्च वर्ल्ड बेन्क की सोफ्ट लोन से होगा। यह प्रोजेक्ट पूरा होने से सूरत शहर को बाढ़ से बचाने के लिए और बाढ़ संरक्षण दीवाल की सुविधा भी मिलेगी