शिक्षिका के छ साल पुराने दोस्त ने कर दी ऐसी हरकत की शिक्षिका हो गई….


सूरत की एक स्कूल में पढाने वाली टीचर का परिचय छ साल पहले एक युवक से हुआ था। दोस्ती बढ जाने के कारण दोनो के बीच पारिवारिक मित्रता हो गई। इसके बाद एक दिन अचानक शिक्षिका को पता चला कि उसके दोस्त के इन्साग्राम एकाउन्ट पर उसका फोटो रख दिया है और नीचे अशोभनीय शब्द लिखे हैं।

शिक्षिका को शक है कि उसके दोस्त की पत्नी ने यह करतूत की है।शहर के रांदेर क्षेत्र में स्कूल में टीचर के तौर पर कार्यरत एक गीता नाम की महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 6 साल पहले उसकी हरीश प्रजापति नाम के शख्स के साथ उसकी मुलाकात हुई थी।

इनके बीच पारिवारिक संबंध थे। गीता आए दिनों अपने परिवार नों के साथ हरीश के घर जाती थी इसी तरह हरीश भी उसके घर आते जाते रहते थे। इस दौरान हरीश ने हेरी फॉर एवर 1313 नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया था। जिस पर गीता और अन्य चार पांच महिलाओं के फोटो रखे थे। साथ ही नीचे लिखा था कि ‘आई एम सो लकी सो मेनी वूमेन इन माय लाइफ’


यह फोटो मीना के भाई ने देखा और गीता को इस बारे में बताया। गीता ने भी जब यह देखा तो वह चौक गई। गीता ने इस बारे में अडाजण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। बताया जा रहा है कि हरीश प्रजापति का अकाउंट उसकी पत्नी उपयोग कर रही है। जिससे कि गीता(बदला नाम) को यह आशंका है कि यह सारे फोटो हरीश की पत्नी ने अपलोड करके नीचे वाक्य लिखा है।