भटार की महिला ने किशोरी को वेसू और वीआईपी रोड पर चल रहे मसाज पार्लर में देहविक्रय के लिए भेजा

बड़ौदा की किशोरी को बहला-फुसलाकर सूरत बाद मे सूरत ला कर मसाज पार्लर में उसे देह विक्रय के धंधे में बेच दिया गया। गत रोज पुलिस ने इस किशोरी को बड़ौदा भेज दिया। किशोरी का आरोप था कि महिला ने उसे अलग अलग जगह ले जाकर देहविक्रय करवाया, पुलिस ने इस आरोप की जाँच शुरू की है।


मिली जानकारी के अनुसार बड़ौदा जिला के करजण गाँव में एक गांव में चाय की सारी चलाने वाले चाय विक्रेता की सोलह साल की लडकी 20 जुलाई को चाय की लारी पर गई थी। इसके बाद माता से शैंपु लेने के लिए ₹2 लेकर घर के बाहर निकली थी। उस दौरान उसे एक परिचित महिला जिसका नाम मुस्कान मोहम्मद दाढ़ी है और जो भटार के आजाद नगर में रहती है। वह किशोरी को फुसलाकर सूरत ले आई।

सूरत आने के बाद दूसरे दिन उसने किशोरी को वेसू के मनी आर्केड के शॉपिंग सेंटर में तमन्ना मसाज पार्लर में ले गई थी।वहां मसाज पार्लर के मालिक के साथ बात कर किशोरी को काम पर लगा दिया गया था।मसाज पार्लर के मालिक किशोरी को एक रूम में बंद रखते थे और आने वाले अलग-अलग लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनवाते थे।

इसके बाद मुस्कान ने इस किशोरी को वेसू के केनाल रोड पर आए मोक्ष डे स्पा, तथा वीआईपी मारवेला कॉम्प्लेक्स में एम्बीज स्पा, न्यू पूजा स्पा, इन्डियन थाई स्पा तथा रुंगटा शॉपिंग सेंटर के मसाज पार्लर में ले गई थी। वहां सचालक किशोरी को देह व्यापार में धकेल कर जबरदस्ती धंधा करवाते थे।

यह किशोरी मुस्कान को बार-बार घर जाना गुहार लगाती थी लेकिन मुस्कान बार-बार उसे यही कुछ दिन रुक जा मैं तुझे पैसा दूंगी तब चली जाना। इस दौरान सोमवार को किशोरी को मारवेला शॉपिंग सेंटर से भागने का मौका मिल गया और वह भागकर केनाल रोड पर आ गई फुटपाथ पर बैठकर यह किशोरी रो रही थी।

उस दौरान पेट्रोलिंग पर घूम रही उमरा पुलिस की गाड़ी ने किशोरी को रोते देखा और पूछताछ की तब सारी हकीकत सामने आ गई।पुलिस ने किशोरी के पिता का संपर्क कर उन्हें तुरंत बुला लिया है और इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है।