रघुकुल टेक्सटाइल मार्केट के समीप खाड़ी से गरनाला की ओर जाने वाला मार्ग बंद होने के कारण व्यापारिक गतिविधियों और आमजन के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इस कारण क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या बनी हुई थी, जिससे व्यापारीयो को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।इस समस्या के समाधान हेतु माननीय ए.सी.पी. श्री वी.पी. गामित साहब के मार्गदर्शन में फोस्टा ट्रैफिक कमिटी के चेयरमैन श्री नीरज अग्रवाल एवं रघुकुल मार्केट प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ एक विशेष स्थल निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक की मौजूदा स्थिति का आकलन किया गया तथा संभावित समाधानों पर चर्चा की गई।निरीक्षण के दौरान माननीय ए.सी.पी. साहब ने आश्वस्त किया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक ट्रैफिक बल तैनात किया जाएगा। साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयुक्त सुरक्षाबल की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया, जिससे यातायात सुगम रहे और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और व्यापारिक गतिविधियों में किसी भी प्रकार का विलम्ब और रूकावट न हो|
मार्केट क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली किसी भी व्यापारिक विवाद, टेक्सटाइल मार्केट या अन्य कपड़ा व्यापार से जुड़ी समस्या, ट्रैफिक इत्यादि समस्या के समाधान हेतु फोस्टा निरंतर कार्यरत है। मार्केट एरिया में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु हम सभी को सकारात्मक रूप से एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है, और इसी दिशा में फोस्टा पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत है।
सूरत के हीरा उद्योग के लिए महत्वपूर्ण कहे जाने वाले सूरत डायमंड बूर्स में शुक्रवार को 152 डायमंड ट्रेडिंग केबिन का उद्घाटन शहर के मेयर दक्षेश मावाणी ने किया। हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के खजोद क्षेत्र स्थित सूरत डायमंड बूर्स में धीरे-धीरे हीरो का कारोबार शुरू हो रहा है। कारोबारी अपना कार्यालय यहां शिफ्ट कर रहे हैं। ऐसे में छोटे व्यापारियों को भी अपना कारोबार करने का मौका मिल सके इसलिए यहां पर डेढ़ सौ से अधिक ट्रेडिंग केबिन बनाई गई है। इसका उद्घाटन शहर के मेयर दक्षेश मावाणी के हाथों किया गया।
मेयर ने कहा कि डायमंड बूर्स में उपलब्ध विश्व स्तरीय सुविधाओं के कारण यहां पर जल्दी से व्यापार आगे बढ़ेगा। सूरत महानगरपालिका डायमंड बुर्ज के विकास के लिए आवश्यक तमाम मदद करेगा। साथ ही हाल में बस और आगामी दिनों में मेट्रो की कनेक्टिविटी भी डायमंड बूर्स को उपलब्ध की जाएगी। सूरत डायमंड बूर्स के अध्यक्ष गोविंद ढोलकिया ने इस अवसर पर डायमंड ट्रेडिंग केबिन लेने वाले तमाम व्यापारियों को शुभकामनाएं दी और उनका व्यापार खूब तेजी से बड़े ऐसा कहा।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन लालजी पटेल ने ट्रेनिंग केबिन लेने वाले व्यापारियों को 1 साल के किराए में 33% माफी देने की बात कही थी। उन्हें 8 महीने का किराया देना पड़ेगा।
शुक्रवार को ट्रेडिंग केबिन लेने वाले 90 में से 70 व्यापारियों ने कारोबार शुरू किया। हालांकि की मंदी की स्थिति को देखते हुए सूरत डायमंड बूर्स के मैनेजमेंट ने इन लोगों से 4 महीने तक किराया नहीं लेने का फैसला किया है।
सूरत शहर के कतारगाम क्षेत्र में एक सप्ताह पहले एंब्रॉयडरी के कारखाने में मशीन में गला फस जाने के कारण हुई मौत की घटना में नया मोड़ आया है।इस घटना में मृतक के दोस्त ने हीं उसे मार डालने के बाद मशीन में गला फसा दिए होने की सच्चाई उजागर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार का रहने वाला परवेज अंसारी कतारगाम क्षेत्र में रहता था।एंब्रॉयडरी के कारखाने में काम करता था।
कुछ दिनों पहले एंब्रॉयडरी मशीन में गला फंसा हुआ होने के कारण उसकी मौत की जानकारी सामने आई थी। घटना के चलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और जांच पड़ताल शुरू की थी। प्रारंभिक जांच के दौरान यही सत्य सामने आया था कि परवेज अंसारी का गला फंसने के कारण मौत हुई है लेकिन जांच के दौरान कुछ संदेश जनक चीज सामने आने के चलते पुलिस ने तह तक जाकर मामले की जांच की जिसमें पता चला कि तक परवेज अंसारी का रजक अली नाम के तक के साथ दोस्ती थी लेकिन दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे।
कुछ दिनों पूरे दोनों के बीच शारीरिक संबंध के वीडियो भी परवेज अंसारी के पास थे रजक अलि चाहता था कि परवेज अंसारी वह वीडियो डिलीट कर दे लेकिन परवेज ने इससे इनकार कर दिया इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ लेकिन परवेश अंसारी वीडियो डिलीट करने के लिए तैयार नहीं था इसके चलते रजक अली कुछ दिनों पहले उसके कारखाने में गया और एक बार फिर से वीडियो डिलीट करने को कहा लेकिन परवेज जानकारी नहीं माना तो रजब अली ने उसकी हत्या कर दी और हत्या छुपाने के लिए मशीन में उसका गला फटा दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार तथा आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने परवेश अंसारी को बिहार जाकर गिरफ्तार कर लिया मामले की जांच पड़ताल जा रही है जैसा जांच पड़ेगी बैठे-बैठे अन्य तथ्य भी बाहर आएंगे
सूरत महानगरपालिका का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट मनपा कमिश्नर शालिनी अग्रवाल ने पेश किया। इस बजट में किसी प्रकार के कर के दर की बढ़ती नहीं की गई है दूसरी ओर लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए गए हैं। 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 50 अस्पताल की बेड में ब्लड टेस्ट आदि निशुल्क कर दिया गया है।वहीं दूसरी ओर शहर में अन्य कई नए प्रोजेक्ट पर भी जोड़ दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत महानगरपालिका कमिश्नर शालिनी अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए बताया कि वर्ष 2025-26 का बजट 9603करोड़ का रहेगा। इस साल कैपिटल कार्यों के लिए पालिका 4562 रुपए खर्च करेगी।वही रेवेन्यू आई के तौर पर पालिका को 5510 करोड रुपए की इनकम होनी है।जबकि कैपिटल इनकम के तौर पर 3676 करोड रुपए की आय होनी है। इसके अलावा अन्य बातें करें तो सूरत में वर्ष 2020 में शामिल हुए नए गांव में इन्फ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था खड़ी करने के लिए 650 करोड रुपए से अधिक का प्रावधान बजट में किया गया है।वहीं शहर में 6 रास्तों को आईकॉनिक रोड के तौर पर डेवलप किया जाएगा। चार नए पुल बनेंगे।
बताया जा रहा है कि आगामी वर्ष में चुनाव होने के कारण पालिका ने इस वर्ष बजट में किसी प्रकार के कर में बढ़ौती नहीं की है।शहर के डिंडोली क्षेत्र में स्थित छठ गार्डन के तालाब में फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में 6 नए 50 बेड की अस्पताल में भी बनाई जाएगी। चार आरोग्य केंद्र शुरू किए जाएंगे।
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भी कमिश्नर ने कई नई चीजें बजट में रखी है जैसे की स्लज में से खाद बनाने के लिए 25 लाख का प्रावधान किया गया है।सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक बोतल रिवर्स वेंडिंग मशीन रखे जाएंगे। मार्केट क्षेत्र में कपड़े की थैलियां मिल सके ऐसे वेंडिंग मशीन रखे जाएंगे।इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल बैट्री रीसाइकलिंग के लिए भी पॉलिसी तैयार की जाएगी।
सूरत के मांगरोल में वांकल के पास सोमवार को प्रेमी युगल घायल अवस्था में मिले। प्रेमी और प्रेमिका के गले पर किसी हथियार से काटा गया था। कुछ देर के बाद युवती की मौत हो गई।हालांकि,युवक को अभी तक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। घटनास्थल पर से एक ब्लड और चक्कू मिला है।
जांच के दौरान युवक ने ही यह करतूत की होने की जानकारी सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रेमी युगल सुरेश और तेजस्वी गला कटे हालत में मिले थे। इसमें तेजस्वी की मौत हो गई। जांच में पता चला कि आपसी झगड़ा के करण या घटना हुई है। सुरेश और तेजस्वी एक दूसरे को पहले से जानते थे सुरेश कुछ दिनों पहले रहने के लिए बारडोली चला गया था।
बीते कई दिनों से बारडोली में रहने वाला सुरेश अपने दोस्त से मिलने के लिए वांकल आया था और उसका दोस्त घर पर आए इससे पहले ही सो गया था और दूसरे दिन सवेरे दोस्त से मिलने से पहले ही निकल गया था वहां दूसरी ओर तेजस्वी भी घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी और इसके पहले वह सुरेश से मिलने के लिए चली गई। इस दौरान यह घटना हुई बताया जा रहा है कि सुरेश और तेजस्वी दोनों युगल शादी करना चाहते थे लेकिन सुरेश के पिता को यह शादी ना मंजूर थी। फिलहाल घटना की सच्चाई के बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
सूरत
हीरा उद्योग की मंदी के चलते हीरा श्रमिकों के साथ अब हीर कारखाने चलाने वालों को भी कड़ी चुनौतियां झेलनी पड़ रही है।सतत मंदी के चलते बड़े व्यापारियों ने कट और पॉलिश्ड हीरे तैयार करने की मजदूरी घटा दी है इसके चलते हीरा श्रमिकों और हीरा तैयार करने वाले कारखाना मालिकों को भी संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। यदि हीरे की मजदूरी नहीं बढ़ी तो वर्तमान समय में जो कारखाने चल रहे हैं वह भी बंद हो जाएंगे।इस स्थिति का सामना करने के लिए हीरो का जॉबवर्क करने वाले कई कारखाना मालिकों ने मिलकर एक नया संगठन तैयार किया है जो की इस बारे में बड़े व्यापारियों से बातचीत कर मामले का हल निकालने का प्रयास करेगा।
हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 3 साल से हीरा उद्योग में मंदी का दौर गुजर रहा है।कट और पॉलिश्ड हीरो की कीमत भी नहीं बढ़ रही। इसके चलते हीरा व्यापारियों ने जॉबवर्क की कीमत घटा दी है। एक अंदाज के अनुसार 3 साल में 50% जॉब वर्क चार्ज घट गया है। जब चार्ज घटने के कारण हीरा कारखाने के मालिकों ने हीरा श्रमिकों का वेतन भी घटा दिया है। जिसके चलते पूरे हीरा उद्योग में संकट का माहौल बन गया है वर्तमान स्थिति को देखते हुए जोबवर्क करने वाले कारखानेदारों का मानना है की कीमत में और कटौती की जाएगी।
बड़े हीरा व्यापारियों की मनमानी को रोकने के लिए जॉब वर्क करने वाले कारखानेदारों ने नया संगठन बनाया है। इस संगठन की मीटिंग आगामी 1 मार्च को मिलेगी। जिसमे की जब चार्ज के साथ मजदूरी के दर भी तय किए जाएंगे। संगठन की रचना के साथ ही महिधरपपूरा, कतारगाम और वराछा हीरा बाजार के लिए तीन अलग-अलग कमेटिया बनाई गई है। जो कि वहां के व्यापारियों की समस्याएं बताएंगे।
बताया जा रहा है की सूरत में छोटे-बड़े 5000 से अधिक कारखाने हैं जिनमें की जॉब वर्क का काम किया जाता है अभी तक इस संगठन में 1000 से अधिक व्यापारी जुड़ चुके हैं। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सूरत डायमंड जॉबवर्क एसोसिएशन के उप प्रमुख विजय नावडिया ने बताया कि मंदी की आड़ में बड़े व्यापारियों ने जॉबचार्ज घटा दिया है। यदि जॉबवर्क करने वाला व्यापारी कम कीमत में काम करने के लिए तैयार नहीं होता तो व्यापारी दूसरे को माल दे देते हैं।प्रतिस्पर्धा के कारण लगातार जाब चार्ज घटता जा रहा है। ।इसे रोकने के लिए यह संगठन तैयार किया गया है।
वैलेंटाइन डे के दिन युवती से बात करना भारी पड़ा। युवती के चचेरे भाई ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बुरी तरह से युवक की पिटाई की। घटना के बारे में पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत शहर के नवागांव डिंडोली क्षेत्र में रहने वाला एक युवक(महेश) वैलेंटाइन डे के दिन युवती से बात कर रहा था। इस दौरान युवती के चचेरे भाई ने उसे देख लिया। युवती के चचेरे भाई अजय रविंद्र ठाकरे को महेश पर शक हो गया कि वह उसकी बहन के साथ प्रेम करता है।इस बात की शंका रखते हुए उसने अपने दो दोस्तों को बुलाया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर महेश को पकड़ लिया और उसे एक घर में ले जाकर हाथ पांव बांधकर बुरी तरह पीटा। उसका वीडियो भी बना लिया।
इस घटना में महेश पूरी तरह से घायल हो गया इसके बाद महेश ने अपना उपचार करवाया और पुलिस स्टेशन में जाकर तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके मामले की जांच पड़ताल आगे शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक को बुरी तरह से पीटा गया लात घुसे और बेल्ट से देर तक टी के कारण उसके शरीर पर सभी जगह निशान पड़ गए हैं।
रविवार, भुज, कच्छ (गुजरात)
कच्छी रण की प्रख्यात धरा जो अपने नमक कि खेती के कारण जानी जाती है युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुपावन प्रवास से यहां के वासियों को मानों अध्यात्म अमृत का रसास्वादन करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। 31 जनवरी को जैन। श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी ने अपनी धवल सेना संग भुज शहर में मंगल प्रवेश किया। एक ओर रणोत्सव की भूमि पर 161 वें मर्यादा महोत्सव से तेरापंथ के अनुशासन एवं एक आचार एक विचार की गूंज उठी वही भव्य दीक्षा समारोह में कच्छ का लाल केविन संघवी संयम स्वीकार कर मुनि कैवल्य कुमार के रूप में अध्यात्म के पथ पर गतिमान हो गया। आचार्य श्री के प्रवास से न केवल जैन अपितु जैनेतर लोगों ने भी सद्भावना, नैतिकता एवं नशामुक्ति के गुणों से स्वयं को भावित किया। देश के कोने कोने से श्रद्धालु भुज में आचार्यश्री की सन्निधि में धार्मिक आराधना करने हेतु उपस्थित हुए। भुज वासियों के लिए ये प्रवास मानों देखते ही देखते समाप्ति की घड़ी पर पहुंच गया है। किन्तु इस प्रवास का क्षेत्र वासियों ने लाभ उठाने में कोई कमी नहीं रखी।
मर्यादा महोत्सव के समय में स्मृतिवन का स्थल हो या शहर का प्रवास स्थल दोसा भाई धर्मशाला हो, प्रातः वृहद मंगलपाठ से रात्रि के चरण स्पर्श तक प्रवास स्थल पर श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता। कल 17 फरवरी को गुरुदेव भुज क्षेत्र को पावन बना गांधीधाम हेतु प्रस्थान कराएंगे। इस बीच क्षेत्र के लिए मानों यह स्वर्णिम अवसर आया है कि जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा के उपक्रम आचार्य महाश्रमण इंटरनेशनल स्कूल का शिलान्यास समारोह भी लायंस चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रदान की गई भूमि पर होने जा रहा है। प्रातः हरिपर में गुरुदेव के सान्निध्य में उदयोत्सव एवं शिलान्यास का कार्यक्रम समायोज्य है।
कच्छी पूज समवसरण में धर्म देशना देते हुए गुरुदेव ने फरमाया – हर किसी के जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। हमारा परम लक्ष्य यह है कि पूर्व कर्म का क्षय करने के लिए पुरुषार्थ करना चाहिए। लक्ष्य से विपरीत कार्य नहीं करने चाहिए। भोजन जीवन के लिए आवश्यक है। साधु भोजन करते है और गृहस्थ भी भोजन करते है। किन्तु साधु का भोजन स्वाद के लिए नहीं अपितु साधना के लिए होता है, कर्मों के निर्जरण के लिए होता है। साधु को न तो भोजन पकाना होता ना स्वयं के लिए औरों से पकवाना होता है।
अलग अलग घरों में माधुकरी वृत्ति की तरह गोचरी कर साधु भिक्षा की प्राप्ति करते है। मुंह से स्वाद भी लिया जा सकता है तो विवाद भी मुंह से किया जा सकता है। स्वाद में आनंद नहीं होना चाहिए ये तो इंद्रियों का विषय भोग होता है। इसी प्रकार विवाद नहीं करना चाहिए संवाद भले करले। दुर्भावना युक्त विवाद नहीं होना चाहिए। सामने वाले की बात अगर अच्छी लगे तो कम से कम मन में तो अनुमोदना करे। गुरुदेव ने आगे फरमाया कि ऊंचा लक्ष्य बना लिया फिर इंद्रिय विषयों के आकर्षण में नहीं जाना चाहिए। इनकी उपयोगिता के हिसाब से उपयोग करना अलग बात है पर आसक्ति में नहीं जाना।
इस जीवन का मोक्ष परम लक्ष्य है। क्योंकि इस जीवन में जो ऊंची साधना हो सकती है वह अन्य गति में नहीं संभव। मनुष्य भव में ही धर्म की उत्कर्ष साधना हो सकती है। यह साधुत्व की साधना चिंतामणि रत्न के समान है। मानव जीवन का अध्यात्म की दृष्टि से व्यक्ति बढ़िया उपयोग करे। गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी जितना धर्म कर सकें करने का लक्ष्य रखना चाहिए। भुज प्रवास के संदर्भ में गुरुदेव ने कहा कि मर्यादा महोत्सव एवं दीक्षा समारोह से युक्त यह प्रवास हुआ। इतना श्रावक समाज का श्रम, समय के रूप में योगदान रहा। यह महोत्सव का समारोह इतने साधु–साध्वियों, समणियों–मुमुक्षु बहनों का समागमन हुआ। सभा आदि अन्य संस्थाएं भी है सभी अच्छा कार्य करते रहे। भुज में खूब धार्मिक चेतना बनी रहे।अभिव्यक्ति के क्रम में मुनि अनंत कुमार जी ने अपने विचार रखे।
मर्यादा महोत्सव व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री कीर्तिभाई संघवी ने टीम सहित गुरुदेव के प्रति मंगल भावना व्यक्त की। सभा के अध्यक्ष श्री वाडी भाई, स्वागताध्यक्ष श्री नरेंद्र भाई, श्री चंदूभाई संघवी, श्री शांतिलाल बागरेचा, श्री अरविंद भाई दोषी, श्री महेश गांधी, तेरापंथ महिला मंडल से श्रीमती अमिता मेहता, लोहाणा समाज से डॉ. मुकेश, बेटी तेरापंथ की ओर से श्रीमती प्रतिभा जी, भुज सात संघ के अध्यक्ष श्री स्मित भाई झवेरी, जिला शिक्षण अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह बाघेला आदि ने अपनी भावभीव्यक्ति दी। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने प्रस्तुति दी। सूरत से समागत श्री गिरीश भाई वकील ने ' आगम बुक ' गुरू चरणों में भेंट की।कल आचार्य प्रवर दोसाभाई धर्मशाला से विहार कर हरिपर देवराज फार्म में प्रवास हेतु पधारेंगे जहां से सायं विहार कर मिर्जापुर कुमारशाला में रात्रिप्रवास संभावित है।
सूरत
मंदी के कारण ऐसा नहीं है की सूरत के हीरा उद्योग को ही नुकसान हो रहा है,बल्कि इसका सीधा असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी पहुंच रहा है। एक्सपोर्ट बढने पर डॉलर से आवक बढ़ती है है और घटने पर आय में कमी आती है। बीते 10 महीना में 10772 मिलियन यूएस डॉलर के कट और पॉलिश्ड हीरो का निर्यात किया गया है जो कि पिछले वित्तीय वर्ष में 13094 मिलियन यूएस डॉलर का था यानी कि एक्सपोर्ट में 17% की कमी आई।
हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत का हीरा उद्योग दुनिया भर में जाना माना जाता है। कट और पॉलिश्ड हीरो में 90% हीरे सूरत में ही तैयार किए गए होते हैं। कट ऑफ पॉलिश्ड का बहुत बड़ा कारोबार सूरत से जुड़ा हुआ है। ऐसा भी कह सकते हैं कि भारत का हीरा उद्योग एक तौर से एक्सपोर्ट पर ही आधारित है।हीरा हीरा उद्योग इन दिनों मुसीबत के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में एक्सपोर्ट में कमी आने के कारण विदेश से होने वाली कमाई पर भी असर पड़ा है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनवरी महीने तक 1394 मिलियन यूएस डॉलर के कट और पोलिश्ड हीरे विदेश में भेजे गए थे जो की 2024-280में 10 महीने तक 10772 मिलियन यूएस डॉलर पर पहुंच गया है अर्थात की व्यापार कम होने से डॉलर की आय भी कम हुई है। लगातार घटते हीरे के कारोबार ने सूरत के हीरा श्रमिकों के समक्ष बेरोजगारी का भय खड़ा कर दिया है। हाल में ही लोकसभा में सांसद पुरुषोत्तम रुपाला ने भी संबोधन में बताया कि सूरत के हीरा श्रमिकों की हालत लाचार है। साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार से उनके बच्चों के लिए स्कूल फीस सहित की व्यवस्था करने के लिए भी गुहार लगाई।हीरा उद्योग के घटते कारोबार में जहां एक और हीरा श्रमिकों की नौकरी छीन ली है। वहीं देश की तिजोरी पर भी असर पड़ रहा है।
चार साल में लगभग पचास फीसदी घटा
वर्ष----------------आय
2021-22----20057
2022-23-----18071
2023-24------13087
2024-25-----10772
(नोट --आवक मिलियन डोलर और समय अप्रेल से जनवरी का है)
सूरत, गोडादरा: कृष्णा प्री-स्कूल, स्काईव्यू हाइट्स में 14 फरवरी 2025 को माता-पिता दिवस भावुक और यादगार तरीके से मनाया गया। 200 से अधिक माता-पिता और 100 विद्यार्थियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।कार्यक्रम में बच्चों ने अपने माता-पिता की पूजा और आरती की, चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया, जिससे माहौल भावनात्मक हो गया। कई अभिभावकों ने अपने माता-पिता को भी याद किया।विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें प्लेग्रुप के बच्चों का गणेश परिक्रमा अभिनय, नर्सरी के बच्चों का राम स्तुति गायन, जूनियर के.जी. का "इंडियाज लव" नृत्य और सीनियर के.जी. का "मम्मी-पापा" गीत पर नृत्य प्रमुख रहे।
सीनियर के.जी. के छात्रों का ग्रेजुएशन समारोह भी आयोजित किया गया।पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।कृष्णा प्री-स्कूल ने वेलेंटाइन वीक को संस्कृतिक सप्ताह के रूप में मनाया। इसमें श्लोक प्रतियोगिता, "ॐ नमः शिवाय" जाप, त्रिमूर्ति की जानकारी, योग दिवस, कला दिवस, आरती दिवस और अंत में माता-पिता पूजन दिवस का आयोजन किया गया।
अभिभावकों ने इसे एक अनूठी पहल बताया और कहा कि वेलेंटाइन डे माता-पिता के प्रति प्रेम प्रकट करने का भी दिन होना चाहिए।शिक्षकों और प्रबंधन के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम अविस्मरणीय बन गया। ट्रस्टी अभिषेक भंसाली ने कहा कि कृष्णा स्कूल के विद्यार्थी कहीं भी जाएं, लेकिन भारतीय संस्कृति और गुरुकुल परंपरा को न भूलें।