पति को मोटी बीबी पसंद नहीं थी। उसे पतली स्लीम पत्नी चाहिए थी, लेकिन पत्नी का शरीर बढते जा रहा था।ऐसे में पति ने एक डॉक्टर से सलाह लेकर उसका वजन कम कराने की दवा शुरू की, लेकिन दवा का भी असर नहीं पड़ा और लडकी का वजन बढ गया।
आखिरकार पति ने पत्नी के वजन नहीं घटने का गुस्सा डॉक्टर पर निकालते हुए उस पर जानलेवा हमला कर दिया। बीते दिनों पुलिस ने हमलाखोर पति को जेल में ड़ाल दिया था। शुक्रवार को उसकी जमानती अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कतारगाम की अंबातलावडी में रहने वाले डॉ अजय नरसिंह बोराडिया वेड रोड श्रीजी सोसाइटी में शायोना क्लीनिक चलाते हैं। गत 2 दिसंबर को एक आरोपी मनोज गोरधन दूधात्रा तथा उनकी पत्नी पायल दूधत्रा उनके क्लीनिक पर गए और पायल का वजन घटाना है ऐसी बातचीत की थी।
आधे घंटे तक कन्सल्टिंग के बाद फीस के तौर पर 5000 नहीं होने से एटीएम से रुपए निकालने के लिए बाहर गया था। 10 मिनट के बाद वापस आया तो डॉक्टर अचानक हमला कर दिया और उनका गला काट दिया। उसने कहा कि 5 साल पहले पायल का वजन कम करने के लिए उपचार कराया था लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। इस विषय पर डॉक्टर और आरोपी के बीच झगड़ा भी हो गया था।
आरोपी ने पैसे वापस देने को कहा था जब डॉक्टर ने इंकार कर दिया तो उसने डॉक्टर पर हमला किया और उनका मोबाइल और चैन भी लूट लिया। पुलिस ने घटना के बारे में शिकायत दर्ज करके जांच शुरू की थी। इसके बाद आरोपी ने कोर्ट में जमानत के लिए की थी। वहां पर कोर्ट ने जमानत अर्जी नामंजूर कर दी