रेल्वे प्रशासन ने आज से शुरू की सूरत से वाराणसी की ट्रेन

कोरोना के कारण सूरत में रहनेवाले श्रमिक अपने गाँव की ओर पलायन कर रहे है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रमिक पलायन कर रहे है। यूपी, बिहार, उत्तराखंड, आदि राज्यों में जाने वाली गाड़ियाँ फूल जा रही है। कोरोना के कारण रेल्वे प्रशासन ने कन्फर्म टिकिट वालों को ही ईजाजत दी है।बुधवार 21 अप्रेल, 2021 से गोरखपुर और वाराणसी के लिये दो विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन दोनों ट्रेनों की दो-दो ट्रीप चलेंगी।


बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन 21 अप्रेल को बांद्रा से सायं 7.25 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को सुबह 6.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन गोरखपुर से 23 अप्रेल शुक्रवार को निकल कर रविवार को सुबह 5.10 बजे बांद्रा पहुंचेगी। ये ट्रेन वापी, सूरत, वड़ोदरा, माधोपुर, भवानी मंडी, कोटा सहित स्टेशनों पर रूकेगी।


इसके अलावा वाराणसी के लिये ट्रेन मुंबई सेंट्ल से मंडुआडीह के बीच दौड़ेगी। यह ट्रेन बुधवार रात 11.30 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और शुक्रवार सुबह 8 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी। वहां से शुक्रवार सायं 5 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 4.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

उल्लेखनीय है कि सूरत से प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में श्रमिक बस और रेल्वे के माध्यम से गाँव जा रहे है। ऐसे में नई ट्रेन शुरू होने से श्रमिकों को राहत मिलेगी।यूपी, बिहार, उत्तराखंड, आदि राज्यों में जाने वाली गाड़ियाँ फूल जा रही है