सूरत एयरपोर्ट से शारजाह के लिए 28 मार्च से शुरू होने वाली फ्लाइट को केन्द्र सरकार ने वंदे भारत मिशन के अंतर्गत शामिल कर ली है। कुछ दिनो पहले ही विमान कंपनी की ओर से 28 मार्च से सूरत से शारजाह के बीच विमान शुरू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन हाल में ही जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ रहा है।
इसे देखते हुए सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के अनुसार सूरत से शारजाह की फ्लाइट को 30 अप्रेल तक स्थगित कर दिया गया है। इसका असर सूरत से शारजाह की फ्लाइट पर भी होने की आशंका लग रही थी। इस बारे में वी वर्फ फोर वर्किंग एयरपोर्ट सूरत ने विमान कंपनी के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया।
ग्रुप के सदस्य संजय जैन ने बताया कि कोरोना की नई गाइडलाइन के कारण सूरत से शारजाह की फ्लाइट की उडान भी प्रभावित होने की आशंका के चलते ग्रुप ने एयर इन्डिया के सीईओ को यह फ्लाइट शुरू करने के लिए ई-मेल किया था। साथ ही यह बताया कि सूरत से लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
इसके बाद से सूरत से शारजाह की फ्लाइट को वंदे भारत मिशन योजना में शामिल कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सूरत से शारजाह के बीच उडान भरने वाली एक मात्र फ्लाइट को कोरोना के कारण पिछले साल मार्च में रोक दिया गया था।