सूरत: ड्यूटी पर तैनात ट्रैफ़िक ब्रिगेड कर्मियों को मोबाईल की छूट नहीं

आज के समय में मोबाईल का उपयोग लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन गया है। काम के बाद थोड़ी सी फ़ुरसत मिलते ही आदमी का हाथ मोबाइल पर जाता है। कई बार लोग राह चलते भी मोबाईल का उपयोग करते है। कई मामलों में रेल्वे ट्रेक पर ईयर फ़ोन डालकर चलने के कारण ट्रेन से कट मौत हो गई। लोग मोबाईल के उपयोग के कारण काम पर भी ध्यान नहीं दे पाते।

सूरत में बढ़ते ट्रैफिक को सुचारू ढंग से निपटाने के लिए और ट्रैफ़िक ब्रिगेड की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने बड़ा फ़ैसला किया है। सूरत शहर में कई क्षेत्रों में ट्रैफिक समस्या रोज की हो गई है। सबेरे शाम पीक समय पर कई जगह ट्रैफिक जाम नजर आता है। साथ ही हाल में दोपहर तीन बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। जिससे सूरत शहर में यातायात की समस्या उत्पन्न हो गई। इसके अलावा टीआरबी जवान और एल.आर. मोबाइल में व्यस्त रहने की शिकायत मिली थी।

पुलिस कमिश्नर ने सूचना दी है कि ट्रैफिक प्वॉइंट पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपना मोबाइल अपने पास नहीं रख पाएगा। ड्यूटी पर कार्यरत जवान अपना मोबाइल इंचार्ज को देना होगा। एसीपी ट्रैफिक अशोक चौहान ने बताया कि सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने यह निर्देश दिया है।

सभी बिंदु प्रभारियों को अपने प्वाइंट पर सभी पुलिसकर्मियों और टीआरबी जवानों के मोबाइल अपने पास रखना होगा। ड्यूटी की शुरुआत में ही मोबाइल जमा किया जाना है। ड्यूटी अवधि समाप्त होने पर मोबाइल वापस कर दिया जाएगा। यदि किसी के पास मोबाइल है और जमा नहीं किया गया है तो उसका मोबाइल सीपी कार्यालय में रखा जाएगा।


सूरत में फिलहाल कोरोना पर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। लेकिन शाम को एक साथ हीरा कारखाने और दफ्तर बंद होने पर लोग एक साथ सड़कों पर उतर आते हैं, जिससे कई जगह ट्रैफिक की समस्या हो रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों पर यातायात नियमन ठीक से नहीं किए जाने की भी शिकायतें मिलीं। जिससे पुलिस कमिश्नर ने आखिरकार इस मामले में यह फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि शहर पुलिस के इस फ़ैसले के कारण कई ट्रैफिक ब्रिगेड के जवानों में निराशा है।

ट्रैफ़िक ब्रिगेड महिलाकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल!

सूरत में यातायात व्यवस्था बनी रहे इसलिए ट्रैफिक ब्रिगेड की स्थापना की गई है, लेकिन ट्रैफिक ब्रिगेड के जवान यातायात को सुलभ करने में कम और विवाद में ज्यादा आ रहे है। बीते कुछ महीनों में ही ट्रैफिक ब्रिगेड का तीसरा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों में ट्रैफिक ब्रिगेड की महिला कर्मी को रिश्वत ले रहे होने का आरोप लगाया जा रहा है।


बीते दो दिन से शहर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। चर्चा है कि यह वीडियो भाठेना चार रास्ते के पास का है। यह क्षेत्र हमेशा ट्रैफिक से भरा रहता है।

वीडियो में दिख रहा है कि ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक ब्रिगेड की महिलाकर्मी जो कि रोड पर साइड में खडी है। उसने एक टैम्पो को रोका और उसे टैम्पो चालक ने रूपए दिए। दूसरे से वीडियों में ऐसा प्रतीत हो रहा है। 


बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही सहारा दरवाजा क्षेत्र में भी एक ऐसे ही ट्रैफिक ब्रिगेड के जवान का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने निलंबित कर दिया था। शहर पुलिस ने ट्रैफिक ब्रिगेड के जवानो के लिए कई सख्त मार्गदर्शिका घोषित की है लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा।

ट्रैफिक ब्रिगेड के जवान आए दिनों किसी न किसी कारण को लेकर विवाद में आते रहते है। वाहनचालक भी इनकी मनमानी से परेशान हो गए हैं। इनके कारण पुलिस प्रशासन की छबि धूमिल हो रही है।

सूरत:ट्रै्फिक ब्रिगेड के जवान ने बाइकचालक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल


सूरत ट्रैफिक ब्रिगेड जवान ने सड़क पर बाइक से जा रहे एक युवक को पीछे से दौड़ाकर बुरी तरह से पीटाइ किए होने का वीडियों रविवार को टॉक ऑफ द टाउन बना रहे। 12 सेकेन्ड के इस वीडियों में दिख रहा है कि ट्रैफिक ब्रिगेड का एक जवान बहुत गुस्सा में है और वह पहले एक बाइक चालक से कुछ कहने के बाद दौडते हुए पीछे गया।

इसके बाद डंडा लेकर दौडते हुए बाइकचालक के पीछे गया और उसकी पीटाई करने लगा। आसपास के बाइकचालक उसकी इस हरकत को देख रहे हैं। इसके बाद बाइक चालक भी बाइक से उतरा और उसने ट्रैफिक ब्रिगेडके जवान के हाथ से डंड़ा छीनने का प्रयास किया लेकिन ट्रैफिक ब्रिगेड का जवान डंडा छुड़ाकर भागने में सफल रहा।

इसके बाद इसी घटना से जु़ड़ा अन्य एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें कि यह जवान बता रहा है कि बाइक चालक ने उसे गंदी गालियां दी और चक्कू से मारने की धमकी दी। इस कारण से उनके बीच झगड़ा हुआ था। यह वीडियों तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होने के कारण पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी रिंगरोड पर ट्रैफिक ब्रिगेड के दो जवानो का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियों में ब्रिगेड के जवान वाहनचालक को परेशान कर रहे होने की बात सामने आ रही थी। फिलहाल यह वीडियों तेजी से फैलने के कारण उच्च अधिकारियों ने वीडियो की सच्चाई के बारे में जानने का प्रयास शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि आए दिनों ट्रैफिक ब्रिगेड और वाहनचालकों के बीच तनातनी के मामले बढ रहे हैं। इस पर पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।

https://fb.watch/1WrDOrsXad/

डेढ महीना पहले हुई प्रसुति और अब 800 मीटर की दौड़ की तैयारी

कहते हैं कि यदि मन से ठान लो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है और सपनों को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती। इसी तरह से सूरत में रहने वाले डिंडोली की 22 साल की मनीषा डिरागले भी अपने सपने को पूरा करने के लिए इन दिनों कड़ा प्रयास कर रही है। मनीषा को ट्रैफिक ब्रिगेड की नौकरी करनी है। इन दिनों वह इसकी तैयारी कर रही है।

डेढ़ महीने पहले ही मनीषा को डिलिवरी हुई उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया और अब वह ट्रैफिक जवान बनने के लिए दौड़ की प्रैक्टिस कर रही है। मनीषा ने ट्रैफिक एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से की जाने वाली भर्ती में अर्जी की थी। जिसमें वह सिलेक्ट हुई है। मनीषा को 30 अक्टूबर को 800 मीटर की दौड़ लगानी है। मनीषा की शादी बीते साल हुई थी।

सेकंड ईयर तक कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद मनीषा जब अपना टोकन लेने के लिए छोटे बच्ची के साथ पहुंची तो पुलिस कर्मचारी भी दंग रह गए और उन्होंने मनीषा को आराम करने की भी सलाह दी लेकिन मनीषा को यह मंजूर नहीं था। अब उसे ट्रैफिक जवान बनने के लिए 800 मीटर की दौड़ कम से कम 4 मीनिट अधिक से अधिक 5 मिनट में तय करनी होगी। मनीषा का कहना था कि बचपन से ही वह पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी करना चाहती है।

मेरे बच्चे की देखरेख मेरे ससुराल वाले रखेंगे। मनीषा के पति मार्केटिंग क्षेत्र में नौकरी करते हैं। मनीषा अपने सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से जुड़ गई है।वह अपने इस सपने को साकार करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने के लिए भी तैयार हैं।

सूरत ट्रैफिक ब्रिगेड के जवान टैंपो चालक को परेशान कर रहे होने का वीडियो वायरल

सूरत ट्राफिक ब्रिगेड का इन दिनों सोशल मीडिया पर और एक वीडियो वायरल होने की चर्चा है। वीडियो में ट्राफिक ब्रिगेड के कर्मी एक टेंपो चालक को का पीछा करते हुए आते हैं और टेंपो के आगे अपनी बाइक खड़ी कर देते हैं।

इसके बाद दोनों जवान टेंपो ड्राइवर को बाहर निकालकर बुरी तरह पिटाई कर कर रहे होने का स्पष्ट दिख रहा है।यह वीडियो बीते 2 दिन से शहर के सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर धड़ल्ले से फैल रहा है।

इसमें दिखता है कि पहले तो दो ट्रैफिक ब्रिगेड के जवान टैंकों का पीछा करते हुए टेंपो चालक को रोकते हैं बाद में ड्राइवर और क्लीनर दोनों को बाहर निकाल कर ड्राइवर की पिटाई करते हैं और क्लीनर के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

इसके पहले भी ट्राफिक ब्रिगेड के जवानों का हफ्ता लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि उस वीडियो में तो पुलिस कमिश्नर ने दोनों ट्रैफिक ब्रिगेड के जवानों को निलंबित भी कर दिया था। फिलहाल जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें ट्रैफिक के जवानों ने तो हद पार कर दी।

टेंपो ड्राइवर की पिटाई करते समय जो उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं उनसे भी हाथापाई करते दिख रहा था। उल्लेखनीय है कि शहर पुलिस लोगों की समस्याओं को सुन कर निपटाने के लिए प्रयासरत है।

ऐसे में ट्रैफिक ब्रिगेड के जवानों का कभी रिश्वत लेते वीडियो वायरल होता है,तो कभी लोगों को परेशान कर रहे होने का वीडियो वायरल होता हैं उनकी इन हरकतों के कारण शहर पुलिस का नाम भी खराब हो रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक ब्रिगेड के जवानों को नियम का पालन करने के लिए सख़्त निर्देश दिया गया है।

इसके बावजूद वह खुद ही नियम कानून हाथ में ले लेते हैं। फिलहाल जो वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस के आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं की है इस पर सबकी नजर टिकी है। फ़िलहाल यह वीडियो किस जगह का है इसकी जाँच जारी है।

विवाहिता के दोस्त ने शारीरिक संबंध के वीडियो फ़ेसबुक पर वायरल कर दिए

Posted by Business Patra on Saturday, 19 September 2020