कोरोना संक्रमण जैसे-जैसे नियंत्रण में आ रहा है। वैसे वैसे परिस्थितियां सामान्य हो रही हैं और रेलवे प्रशासन ने भी इसे ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए शुरू करने का फैसला किया है। आगामी 9 फरवरी से वडोदरा के सूरत के बीच आने वाली मेमु ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है।
पहले रेलवे प्रशासन ने वलसाड से सूरत के बीच मेमु ट्रेन शुरू करने का फैसला किया था। अब वडोदरा से सूरत के बीच मेमो ट्रेन शुरू होने के कारण यात्रियों को राहत हुई है। लॉकडाउन के दौरान ट्रेन बंद हो जाने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा था। कई लोग बस के माध्यम से यात्रा करते थे तो कईयों ने तो टू व्हीलर खरीद लिए थे।
इस तरह लोग अपनी व्यवस्था करके अपनी पूरी कर रहे थे। कई लोगों ने वडोदरा से सूरत मेमु ट्रेन शुरू करने के लिए भी डिमांड की थी। जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने वडोदरा और सूरत के बीच ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है।
हालाकि इन्हें आरक्षित ही रखा गया है। रेलवे प्रशासन ने हाल में ही बताया था कि पास धारकों को रिजर्व पैसेंजर नहीं माना जाएगा। इसलिए उन्हें रोज ही रिजर्वेशन करके ट्रेन में यात्रा करनी पड़ेगी।
कडोदरा सूरत मेमू ट्रेन को जल्दी ही पहले की भांति नियमित करने और बिना रिजर्वेशन के ही लोकल टिकट खरीद कर यात्रा करने की छूट दी जाए ऐसे ही मांग यात्री कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रशासन ने कोरोना की गाइडलाइन का पालन करके रेलवे यात्रा करने की नसीहत दी है।