सूरत शहर के वराछा मे रहने वाली सीए की छात्र किताब लेने घर से निकलने के बाद लापता हो गई है। इतना ही नहीं, छात्रा के पिता को फोन कर अगर आपकी बेटी तुरंत चाहते है तो 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। इस मामले में वराछा पुलिस ने छात्र के प्रेमी के घर की जांच की तो पता चला कि वह भी अपना फोन घर पर ही छोड़ कर गायब हो गया।
विराछा पुलिस ने बताया कि अमितभाई (बदला हुआ नाम) की 20 वर्षीय बेटी हीराबाग के पास एक क्लास में सीए की पढाई कर रही है। बुधवार की शाम सीए की किताब लेने जाने के बहाने घर से निकली बेटी लापता हो गई। वहीं परिवार की तलाश के बीच फोन पर किसी अजनबी को बेटी चाहिए तो 10 लाख रुपये देने की बात कही। बेटी की रिहाई के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे शख्स का अलग-अलग नंबरों से करीब तीन बार फोन आया।
बेटी के अपहरण की सूचना मिलने पर परिवार के पैर जमीन से खिसक गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई है।पुलिस को शक है कि युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। पीआई आर्य ने अपहरण-फिरौती का मामला दर्ज कर अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी कैमरों में युवती को हीराबाग सब्जी मंडी से कापोद्रा की ओर चलते हुए दिखी है।
कापोद्रा के रहने वाले एक युवक से युवती का संपर्क भी था और यह भी घर से गायब निकला। पुलिस को शक है कि लड़की उसके साथ है और पकड़े जाने से बचने के लिए दोनों ने अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ दिया है. आशंका जताई जा रही है कि नए नंबर पर फोन कर फिरौती की मांग कर लड़की के पिता को गुमराह किया गया। पुलिस फिलहाल चारों दिशाओं में तेजी से काम कर रही है।