परीक्षा देकर बाइक से जा रहे तीन विद्यार्थियों की एक्सीडेंट में मौत


गुजरात में रोड एक्सीडेंट्स को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और सरकार ने इस पर नियंत्रण के लिए कई क़ानून भी बनाए हैं। समय समय पर प्रशासन नियमों में परिवर्तन भी करता है। इसके बावजूद रोड एक्सीडेंट्स कम होने के बजाय बढ़ रहे है।

शुक्रवार को वांसदा के खड़कला सर्कल के पास एक दुखद हादसा हुआ है। वघई की तरफ से आ रहे बेकाबू टेंपो ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार तीन विद्यार्थियो की मौत हो गई है। हादसे के बाद महाराष्ट्र पासिंग की आयसर टेंपो का ड्राइवर फरार हो गया।

सिर में गंभीर चोट लगने से युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान डांग ज़िला के वघई तहसील में मलीन गाँव के उपला मोहल्ला रहने वाले नैनेश मोतीराम गांगोडा, जयदीप शैलेष चौधरी, साहिल सोमाभाई गायकवाड़ के तौर पर हुई। तीनों प्रथम वर्ष बीए के विद्यार्थी थे और परीक्षा देकर आ रहे थे। वांसदा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है।