सूरत. वेसू के वीआईपी रोड पर एंटी ह्युमन ट्रैफिकिंग यूनीट ने शनिवार को स्पा के आड में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापा मार कर आठ युवतियों को मुक्त करवा करवाया और स्पा के संचालकों समेत आठ को पकड लिया हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वेसू स्थित मारवेला कॉरिडोर में अंबेज स्पा में बाहर से युवतियों को बुला कर स्पा की आड में देह व्यापार करवाया जाता हैं।
पुलिस ने टीम ने शनिवार शाम को स्पा पर छापा मारा। वहां युवतियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था। पुलिस टीम ने मौके से स्पा के संचालक बमरोली कैलाशनगर निवासी कुलदीपसिंह उर्फ पंकजसिंह, वडोद गणेशनगर आवास निवासी निलेश सिंह, ग्राहक नवसारी निवासी राहुल भट्ट, भावेश प्रजापति, अमरोली निवासी प्रशांत ठक्कर, लिम्बायत निवासी विपुल निकम, करण कुंवर व दामका गांव निवासी विजय को पटेल को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने स्पा से आठ युवतियों को मुक्त करवाया। यहां उल्लेखनीय हैं कि इससे पहले भी वेसू स्थित मारवेला कोरीडोर में लंबे समय से स्पा की आड में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा हैं। पहले भी कई बार यहां छापे पड़ चुके हैं।पुलिस ने मौके से नकदी मोबाइल फोन समेत 52 हजार 730 रुपए का सामान भी जब्त किया हैं।