सूरत: वेसू के वीआईपी रोड पर स्पा की आड़ में गलत काम! 8 लड़कियाँ डिटेन, 8 रईश पकडाए

सूरत. वेसू के वीआईपी रोड पर एंटी ह्युमन ट्रैफिकिंग यूनीट ने शनिवार को स्पा के आड में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापा मार कर आठ युवतियों को मुक्त करवा करवाया और स्पा के संचालकों समेत आठ को पकड लिया हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वेसू स्थित मारवेला कॉरिडोर में अंबेज स्पा में बाहर से युवतियों को बुला कर स्पा की आड में देह व्यापार करवाया जाता हैं।

पुलिस ने टीम ने शनिवार शाम को स्पा पर छापा मारा। वहां युवतियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था। पुलिस टीम ने मौके से स्पा के संचालक बमरोली कैलाशनगर निवासी कुलदीपसिंह उर्फ पंकजसिंह, वडोद गणेशनगर आवास निवासी निलेश सिंह, ग्राहक नवसारी निवासी राहुल भट्ट, भावेश प्रजापति, अमरोली निवासी प्रशांत ठक्कर, लिम्बायत निवासी विपुल निकम, करण कुंवर व दामका गांव निवासी विजय को पटेल को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने स्पा से आठ युवतियों को मुक्त करवाया। यहां उल्लेखनीय हैं कि इससे पहले भी वेसू स्थित मारवेला कोरीडोर में लंबे समय से स्पा की आड में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा हैं। पहले भी कई बार यहां छापे पड़ चुके हैं।पुलिस ने मौके से नकदी मोबाइल फोन समेत 52 हजार 730 रुपए का सामान भी जब्त किया हैं।

सूरत: वेसू में मनपा की लापरवाही के ख़िलाफ़ लोगों को ग़ुस्सा सातवें आसमान पर

सरकारी लापरवाही के क़िस्से अक्सर सामने आते रहते है। सूरत में भी मनपा की लापरवाही का एक मामला सामने आ रहा है। मनपा की लापरवाही के कारण 600 से अधिक परिवार परेशान हो गए है। लॉकडाउन में उन्हें घर के किराए के साथ बैंक का हप्ता भी चुकाना पड़ रहा है।

वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना तैयार की गई थी। जिसमें 660 फ्लैट धारकों को वेसू स्थित सुमन मल्हार अवास में फ्लैट आवंटित किए गए थे। मनपा को फ्लैट की राशि का भुगतान करने के बावजूद मनपा की ओर से फ्लैट के मालिकों को आज तक कब्जा नहीं मिला। इससे नाराज लाभार्थियो ने मनपा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।

सभी लोगों ने नगर पालिका के विरोध के विरोध में नारे लगाए। मनपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनपा की ओर से तैयार किए गए प्रधानमंत्री आवास योजना में सुमन मल्हार आवास के लिए 2018 में ड्रा वेसु क्षेत्र में राहुल राज मॉल के पीछे आयोजित किया गया था। जिसमें 660 फ्लैट धारकों को फ्लैट आवंटित किए गए थे।

लेकिन फ्लैट धारकों को दो साल के बाद भी कब्जा नहीं दिया गया है। फ्लैटधारकों का कहना है कि उन्होंने सभी प्रक्रियाओं का पालन करने के साथ पैसे का भुगतान किया है। लाभार्थियों ने नगर निगम कार्यालय में फ्लैट का कब्जा तुरंत दिए जाने की मांग की गई थी। महिलाएं भी विरोध में शामिल हुईं। मनपा के विरोध में नारे भी लगाए गए।


एक लाभार्थी ने कहा कि एक तरफ, कोरोना की एक महामारी है। व्यापार और रोजगार बंद होने से हमारी स्थिति विकट हो गई है। दूसरी ओर इस फ्लैट की बैंक किस्त के साथ-साथ वर्तमान किराया भी किराया देना पड़ता है, इसलिए स्थिति भयावह हो गई है। इसलिए हम नगर आयुक्त से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे ऐसा चाहते है।

वेसू की विवाहिता ने पति का भाभी से संबंध और दहेज के लिए परेशान करने की कि शिकायत

शादी के शादी के 27 साल के समय काल के दौरान पति को मारुति कार से लेकर ज्वेलरी,टीवी फ्रिज सहित 11 लाख से अधिक सामान दहेज के तौर पर देने के बाद भी पति की ओर से सतत प्रताड़ित की जाने वाली महिला की जिंदगी नर्क बन गई है। महिला के पति का उसकी भाभी के साथ अनैतिक संबंध था। जिसके चलते पीड़ित महिला ने अपने पति के समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस आरोप की सच्चाई की जांच पुलिस कर रही है।

शहर के वेसू क्षेत्र में रहने वाली रवीना की शादी 1994 में पंकज सुरेंद्र गोयल जोकि भरूच में रहते हैं उनसे हुई थी। फिलहाल इनकी दो संतानें हैं। जिसमें की 25 वर्षीय पुत्र और 20 वर्षीय पुत्री है। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके पति पंकज और उसकी भाभी के बीच अनैतिक संबंध का खुलासा हुआ था। उसके बाद भी रवीना ने कुछ नहीं कहा। इस दौरान पंकज हरियाणा में नौकरी कर रहा था तब भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में भी रवीना ने पकड़ लिया था।

तब पंकज ने रवीना को पीट कर घर से निकाल दिया। हालांकि इसके बाद समाज की मध्यस्थी के बाद मामला शांत हुआ और रवीना फिर से पंकज के यहां रहने गई। शादी के दौरान रवीना ने दहेज में मारुति,कार,ज्वैलरी, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और नकद 50000 रूपए दिए। उसके पति,ससुर सुरेंद्र हुकम चंद गोयल जेठानी सीखा की ओर से रवीना को बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। 1998 में पंकज जब हजीरा की एक कंपनी में नौकरी पर जुड़ा तब भी दहेज की मांग कर रहे थे।

इसके बाद रवीना के पिता ने फिर से ज्वेलरी, नकद और कई चीजें दी थी। रवीना को जब पुत्र हुआ तब भी सोने की चैन और नकद 50000 दिए थे। इसके बाद भी पंकज ने तिलक के लिए 200000 मांगे थे ।कुछ समय बाद वह हजीरा की नौकरी छोड़कर यूपी चले गया था और बाद में बच्चों की पढ़ाई के लिए भी फिर से दहेज लाने को कहा।

इस तरह 27 साल की शादी के दौरान उस 1100000 रुपए लेने पर भी बार-बार विवाहिता को परेशान करता था। जिसके चलते विवाहिता को ब्लड प्रेशर, थाइरोइड और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियां हो गई। अंत में विवाहिता ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

वेसू के व्यापारी की लड़की के फ़ेसबुक अकाउंट से गंदे मैसेज करने वाला सीए पकडाया

वेसू क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी की पुत्री का फ़ेसबुक अकाउंट हैक कर गंदे गंदे मैसेज करने वाले पचास साल के सीए को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


मिली जानकारी के अनुसार वेसू क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी १८ साल की लड़की का फ़ेसबुक अकाउन्ट अक्टूबर महीने में किसी ने हैक कर उसके परीचितों को हैक कर लोगों को गंदे गंदे मैसेज करने लगा।इस बारे में व्यापारी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी।

जाँच के दौरान पुलिस ने भावनगर के आताभाई चौक पर सुरम्य पार्क में रहने वाले पचास वर्षीय सीए केयूर अनंतराय पारेख को गिरफ्तार कर लिया। केयूर ने लड़की का फ़ेसबुक अकाउंट हैक कर मैसेज कर रहा था। गिरफ्तार सीए के परिवारजनों ने बताया कि उसकी पत्नी कुछ दिन पहले मर गई है इसके बाद से डॉक्टर का मानसिक संतुलन थोड़ा बिगड़ सा गया है।

व्यापारी के घर पर चोरी
परवटपाटिया क्षेत्र के सिटी पेलेस सोसाइटी में रहने वाले कपड़ा मार्केट के व्यापारी का परिवार सोता रहा और कुछ चोर घर में घुसकर १.८४ लाख रूपए का माल सामान चोरी कर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार रिंगरोड पर हरिओम मार्केट के दिव्या फ़ैब्रिक के कपड़ा व्यापारी श्यामसुन्दर घिसालाल काबरा परवटपाटिया के सिटीपैलेस सोसायटी में घर है। वह दो दिन पहले रात के समय परिवार के साथ सो रहे थे उस दौरान बाल्कनी खुली थी।

वहाँ से चोर घुसकर बैडरूम की तिजोरी में से सोने चाँदी की ज्वैलरी तथा व्यापारी के पर्स से पाँच हज़ार नक़द मिलाकर १.८४ रूपए का कुल मालसामान ले उड़े। साथ में ही जाते जाते पार्किंग में से ह्युनडइ आई-१० कार भी चोरी कर ले उड़े।


घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जाँच शुरू की है।