मोबाइल के साथ पकड़ाई किशोरी ने कर ली आत्महत्या

व्यारा के चिकलीपाड़ा में मोबाइल फोन का उपयोग करने वाली किशोरी को परिवार जनों ने डांट फटकार लगाई तो आत्महत्या कर ली। किशोरी को डर था कि मम्मी पापा और दादा दादी अब उससे बात नहीं करेंगे जिसके चलते उसने गत 10 तारीख को जहरीली दवाई पी ली थी। इसके बाद 11 तारीख को उसे उल्टी होने लगी।

घरवालों को जब यह पता चला तो उन्होंने किशोरी को व्यारा के रेफरल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया था। जिसके पश्चात उसे तुरंत सिविल हॉस्पिटल लाया गया। जहां पर उपचार में उसकी मौत हो गई।

कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली किशोरी के पिता अनिल गामित ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी पास में जब मोबाइल देखा तो उससे पूछा गया कि यह मोबाइल कहां से मिला तब उसने कुछ नहीं बताया। जिससे कि घर वालों ने उसे डांट फटकार लगाई।

11 फरवरी के रोज अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। घर वालों ने उसे पूछा तो किशोरी ने बताया कि जहरीली दवाई पी ली है। घर वाले डर गए और उसे उपचार के लिए तुरंत ही रेफरल हॉस्पिटल ले गए। वहां से सूरत के सिविल अस्पताल ले जाया गया।

जहां उसने उपचार के दौरान प्राण छोड़ दिया। अनिल गामित ने बताया कि उनकी बेटी आठवीं क्लास में पढ़ती थी और उसे पड़ोस में रहने वाले युवक ने फोन दिलवाया था। घटना के बारे में शिकायत दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।