कोविड स्थिति के मद्देनजर यात्री मांग में कमी के कारण कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने तथा कुछ स्पेशल ट्रेनों की फ्रिक्वेन्सी को अगली सूचना तक कम करने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रद्द तथा फ्रिक्वेन्सी में बदलाव वाली स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
रद्द की जाने वाली ट्रेनें:–
· ट्रेन नंबर 09289 बांद्रा टर्मिनस– महुवा सुपरफास्ट स्पेशल, ट्रेन नंबर 02944 इंदौर-दौंड स्पेशल, ट्रेन नंबर 02965 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी स्पेशल, ट्रेन नंबर 02929 बांद्रा टर्मिनस- जैसलमेर फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल 07.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी।
· ट्रेन नंबर 02953 मुंबई सेंट्रल- हजरत निज़ामुद्दीन एके राजधानी स्पेशल, ट्रेन नंबर 02933/02934 मुंबई सेंट्रल- अहमदाबाद कर्णावती स्पेशल, ट्रेन नंबर 09290 महुवा- बांद्रा टर्मिनस सुपरफ़ास्ट स्पेशल, ट्रेन नंबर 02943 दौंड- इंदौर स्पेशल, ट्रेन नंबर 02966 भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, ट्रेन नंबर 02930 जैसलमेर- बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल, ट्रेन नंबर 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल, ट्रेन नंबर 09239 हापा- बिलासपुर स्पेशल 08.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी।
· ट्रेन नंबर 02954 हज़रत निज़ामुद्दीन- मुंबई सेन्ट्रल अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल 10.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेगी।
· ट्रेन नंबर 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला- पोरबंदर स्पेशल, ट्रेन नंबर 09240 बिलासपुर-हापा स्पेशल 10.05.2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी।
· ट्रेन नंबर 02298 पुणे- अहमदाबाद स्पेशल 08.05.2021 से 28.06.2021 तक रद्द रहेगी।
· ट्रेन नंबर 02297 अहमदाबाद – पुणे स्पेशल 09.05.2021 से 29.06.2021 तक रद्द रहेगी।
ट्रेनों की फ्रिक्वेन्सी में कमी (दैनिक से सप्ताह में चार दिन):
· ट्रेन नंबर 02945 मुंबई सेंट्रल- ओखा सुपरफास्ट स्पेशल 07.05.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेंगी।
· ट्रेन नंबर 02946 ओखा- मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 09.05.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेंगी।
ट्रेनों की फ्रिक्वेन्सी में कमी (दैनिक से त्रि-साप्ताहिक):
• ट्रेन नंबर 02919 डॉ. अम्बेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 07.05.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेंगी।
• ट्रेन नंबर 02955 मुंबई सेंट्रल- जयपुर स्पेशल तथा ट्रेन नंबर 02957 अहमदाबाद- नई दिल्ली राजधानी स्पेशल 07.05.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेंगी।
• ट्रेन नंबर 02927 दादर- केवडिया सुपरफास्ट स्पेशल, ट्रेन नंबर 09202 अहमदाबाद- दादर स्पेशल, ट्रेन नंबर 02956 जयपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल तथा ट्रेन नंबर 02958 नई दिल्ली- अहमदाबाद राजधनी स्पेशल 08.05.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेंगी।
• ट्रेन नंबर 02928 केवडिया- दादर सुपरफास्ट स्पेशल और ट्रेन नंबर 09201 दादर- अहमदाबाद स्पेशल 09.05.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेंगी।
• ट्रेन नं 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल 09.05.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेंगी।