क्या बीती होगी जब उस महिला पर जब उसके बच्चे को मार डालने की धमकी देकर कोई बारबार उसका बलात्कार कर रहा होगा। ऐसी एक घटना अमरोली से सामने आई है।अमरोली क्षेत्र की विवाहिता के बेटे को फेंक देने की धमकी देकर मकान मालिक ने उसके साथ कई बार रैप किया। आखिर कंटाल कर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्द कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार मूलतः डीशा जिला की निवासी महिला अमरोली क्षेत्र में मकान किराए से लेकर एक साल पहले ही रहने आई थी। इस दौरान मकान मालिक परेश दलपत पटेल की नियत उस पर बिगड गई।
एक दिन उसने महिला के अकेलेपन का लाभ लेते हुए उसके घर में घुस गया और जबरदस्ती करने लगा जब महिला नहीं मानी तब परेश ने कहा कि तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो लेकिन महिला ने उसे डांटा। तब वह चले गया। इसके 15 दिन के बाद फिर से महिला के घर पर आया और अंदर घुस गया। उसने कहा कि तुम्हारा बच्चा छत पर है तू मुझे किस कर नहीं तो तेरे बच्चे को नीचे फेंक दूंगा ऐसी धमकी देकर उसने जबरदस्ती किस किया और फोटो खींच लिया था।
बाद में बार-बार फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ बलात्कार किया। इससे कंटालकर कर संगीता ने अपने पति को समझा-बुझाकर वहां से रूम खाली कर दिया और दूसरी जगह चली गई। लेकिन मकानमालिक वहां भी पहुंच गया और वहां पर कोसाड आवास में रजिया बानो नाम की महिला के घर ले जाकर बलात्कार करता था।
इससे त्रस्त होकर महिला ने सूरत छोड़कर अपने पति के साथ गांव चले जाने का तय कर लिया। लेकिन परेश को इसकी जानकारी लग जाने पर उसने पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी करवा दियां अंत में इस महिला ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।
इसके बाद उसके पति ने उसके उदास रहने और आत्महत्या का कारण पूछा इस पर परेश ने महिला पर बलात्कार की सारी बातें महिला ने बता दी। अंत में महिला ने परेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।