25 मई से हवा में उड़ने की छूट घरेलू उड़ानें शुरू,


डेस्क
केन्द्र लॉकडाउन रखने के साथ धीरे-धीरे सारी व्यवस्था शूरू कर रही है। एक जून से दो सौ पैसंजेर शुरू करने के साथ ही २५ मई से घरेलू उडान भी शुरू करने का फ़ैसला केन्द्र सरकार ने लिया है।नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह घोषणा करते हुए सभी एयरपोर्ट और एयरलाइनों को तैयारी रहने को कहा है।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा ‘घरेलू नियमित कामर्शियल उड़ानें 25 मई सोमवार से शुरु हो जाएंगी। इसके लिए सभी एयरपोर्ट और एयरलाइनों को इसके लिए तैयार रहने को कहा गया है। हालाँकि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल सीमित उड़ानों को ही इजाजत दी जा सकती है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने के लिए एहतियात के तौर पर सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लाकडाउन की घोषणा के साथ ही 25 मार्च से बंद कर दी थीं।


सरकार के इस फैसले से पिछले दो महीने से लाकडाउन में फंसे लोगों को बड़ी राहत मिली है। लॉकडाउन के कारण ट्रेन और विमान सेवा एक साथ बंद हो जाने के कारण लाखो लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।


नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों को उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा, एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों और एयरलाइनों के लिए विस्तृत आचार संहिता के बारे में बाद में अलग से दिशानिर्देश जारी किया जाएगा।


केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया था कि घरेलू उड़ानों की बहाली का फैसला केवल मिनिस्‍ट्री ऑफ सिविल एविएशन, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया या केंद्र अकेले नहीं ले सकता। सहकारी संघवाद की भावना ने राज्‍यों सरकारों की भी, जहां से ये फ्लाइट टेकऑफ और लेंडिंग करेगी, को भी अनुमति देने के लिए तैयार होना चाहिए।
विमान बंद हो जाने के कारण विमानी कंपनियाँ बुरी तरह से नुक़सानों का सामना कर रही थी। उन्हें राहत होगी।

जानिए कहा कहाँ खुली रहेगी दुकानें? कहाँ नही!


सूरत
गुजरात राज्य सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी होने के बाद हर किसी को क्या क्या किस क्षेत्र में शुरू होगा यह जानने की उत्सुकता है।लंबे समय से दुकान, शॉपिग सेन्टर शुरू करने का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए ख़ुशख़बरी है। सूरत पुलिस ने आज पहले 31 मई तक सूरत में छूट के संबंध में विभिन्न आदेश जारी किए ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए नियमो के अनुसार लॉकडाउन में सूरत में व्यापार धंधा आदि बंद हो जाने से लाखो लोग बेरोज़गार हो गए है। बड़ी संख्या में लोग बेरोज़गार हो गए है। ऐसे में लोग कोरोना से बचते हुए काम धंधा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। लॉकडाउन के कारण पूरे राज्य और देश की अर्थ व्यवस्था ख़राब हो गई है। ऐसे में गुजरात में मिली कुछ छूट से राहत मिलेगी।


सूरत में क्लस्टर कन्टेनमेंट के अलावा अन्य क्षेत्रों में दुकानें और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानें विषम-सम तारीखो के तहत चालू रख सकते हैं। जबकि क्लस्टर कन्टेनमेंट क्षेत्रों में केवल आवश्यक सेवाएं सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोल सकेंगे।

राज्य सरकार ने लोगों की सरलता के लिए सभी क्षेत्रों को दो क्ल्स्टर और नॉन क्ल्स्टर क्षेत्रों में विभाजित करके छूट की घोषणा की थी, क्लस्टर कनेटनेमंट और नॉन क्ल्स्टर में शहर के सभी क्षेत्र बाँट दिए गए है।

एक से अधिक दुकानें विषम तारीख में खोली जा सकती हैं। हालांकि, श्रमिक, कर्मचारी या दुकान के मालिक जिनके घर या निवास क्लस्टर कन्टेनमेलवक्षेत्रों में हैं, उन्हें क्लस्टर कन्टेनमेंटलक्षेत्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

सूरत में अभी रिगरोड पर स्थित कपड़ा बाज़ार में दुकानें खुलेगी की नहीं इसे लेकर असमंजस है। हालाँकि ज़्यादातर स्थानों पर दुकानें खुल जाने से लोगों में उम्मीद बंधी है।

यहाँ खुले रहेगी दुकानें

अस्थाना , वेसू, वीआईपी रोड, सिटीलाइट, पीपलोद, डुम्मस, गवियर, भीमराड, खजोद सहित तटीय क्षेत्र की सभी दुकानों और कार्यालयों को खुल सकते हैं।रेस्तरां खुल जाएगा लेकिन होम डिलीवरी संभव होगी।

5.80 लाख से अधिक लोगों को घर में रहने का निर्देश!

सूरत
शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण जिन क्षेत्रों में थे कोरोना के मामले अधिक आ रहे हैं ऐसे क्षेत्रों को रेड ज़ोन में डाल दिया गया है।
सूरत महानगर पालिका ने सेंट्रल ज़ोन के तीन अलग अलग वॉर्ड विस्तार के 97000 से अधिक घर में रहने वाले 436547 और लिंबायत ज़ोन के अलग अलग क्षेत्र में रहने वाले लगभग 144500 लोगों को होम क्वारन्टाइन में रहने का परिपत्र जारी किया है ।


सूरत महानगर पालिका ने शहर में बढ़ते को कोरोना के मामलों के कारण वह जिन क्षेत्रो से कोरोना के मरीज़ बढ रहे है वहाँ घर घर जाकर सैंपलिंग लेना शुरू किया है।

5.80 लाख लोग होम क्वारन्टाइन में
शहर के कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है जिनमें सेन्ट्रल ज़ोन के सैयदपुरा नानावट और शाहपोर क्षेत्र के 21000 घरों में रहने वाले 95 हज़ार लोग सलाबतपुरा, बेगमपुरा, महिधरपुरा , कासकीवाड, सैयदपुरा क्षेत्र का 32000 घरों में रहने वाले 147000 लोग नानपुरा,सगरामपुरा, गोपीपुरा, वाडीफलिया तथा सोनीफलिया के 43 हज़ार घरों मे रहने वाले 193 हज़ार लोग तथा लिंबायत के आंजणा, उमरवाडा और डुँभाल में 32000 घरों में रहने वाले 144000 लोगों को होम क्वारन्टाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।

कर्फ़्यू में एक लाख से अधिक
कभी तक शहर में गाँव के क़रीब पुराना पॉज़िटिव मामले के केदार US सेंट्रल ज़ोन और लंबा जीवन में बढ़ते किया की संख्या देखकर वहाँ के लोग बाहर नहीं निकल सके इसके लिए राज्य सरकार की ओर से कर्फ्यू लगाया गया है इन क्षेत्रों के एक लाख लोगों को कर्फ्यू का पालन करना पड़ेगा। ज़ोन के वार्ड नंबर 11 में शाहपोर, सैयदपूरा और नानवट आते हैं ।इसी तरह वार्ड नंबर 12 में सलाबतपुरा, बेगमपुरा, महिधरपुरा कासकीवाड आदि क्षेत्र आते हैं । वॉर्ड नंबर 19 में संग्राम पूरा क्षेत्र का समावेश होता है। लिंबायत में आंजणा, उमरवाडा आदि में 32 हज़ार लोग प्रभावित है।

शुक्रवार को नौ और मरीज़
शहर में शुक्रवार को नौ और कोरोना पॉज़िटिव मामले कुल, 96
शहर में गुरूवार कोरोना के 26 मरीज़ मिलने के बाद शुक्रवार की दोपहर पर कर कोरोना के नौ और मरीज सामने आए।अब तक कुल 95 मामले सामने आ चुके है।मिली जानकारी के अनुसार सूरत में पिछले पाँच दिनों से कोरोना मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है ।गुरुवार को कोरोना के एक साथ 26 मामले सामने आए थे | इसके बाद शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक और नौ पॉज़िटिव मामले आ गए |बताया जा रहा है कि इन नौ में एक डॉक्टर भी शामिल है ।
मनपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आए हैंउसमें दो जहाँगीर पुरा, दो एलएच रोड, एक मानदरवाजा, एक आदम नी वाडी तथा एक सिविल अस्पताल कैम्पस का है। सूरत महानगर पालिका ने इन लोगों के रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद इनके हिस्ट्री की जाँच शुरू की है।

गुजरात के चार शहरों मे लोक डाउन जैसे हालात

सूरत
गुजरात के 4 बड़े शहरों में २५मार्च तक लॉकडाउन जैसे हालात हो गए है ।यह फ़ैसला लागू होते हैं लोगों में गंभीरता का माहौल बन गया है ।मिली जानकारी के मुताबिक़ पहले पिछले 1 सप्ताह से राज्य में कोरोना के चलते माहौल लगातार संवेदनशील होता जा रहा है ।राज्य सरकार की ओर से इस पर नियंत्रण लगाने के लिए बेहद प्रयास किए जा रहे हैं ।सूरत शहर में भी प्रशासन की ओर से धारा 144 लगा दी गई है ।इसके अलावा शनिवार से बिन ज़रूरी दुकानें और स्थानों को बंद करा दिया गया है ।हालाकि मेडिकल और स्वास्थ्य संबंधित सेवाएँ शुरू रहेंगी।इस बीच शनिवार देर शाम २५मार्च तक राज्य के चार बडे पर अहमदाबाद ,वड़ोदरा, सूरत और राजकोट को लॉक डाउन करने का फ़ैसला आया है ।राज्य सरकार ने इसे अेपेडेमिक डीसिज घोषित किया है ।बताया जा रहा है कि फ़िलहाल गुजरात में कोरोना के 13 मामले और सूरत में तेरे मामले पॉज़िटिव होने का ख़ुलासा हुआ है ।कुछ केस लेबोरेटरी में जाँच में हैं ।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार को कोरोना को लेकर बहुत गंभीर है ।राज्य सरकार ने सभी औद्योगिक संस्थाओं से 29 मार्च तक श्रमिकों पहले साथ बंद रखने की अपील की है इसके चलते आधार पर लगभग सभी औद्योगिक ने कब बंद हो चुके हैं।
रविवार को जनता कर्फ्यू में भी सूरत के लोग बड़ी संख्या में अपने घरों में रखे पालन करेंगे कोरोना के कारण डर का माहौल लोगों में छा गया है। अन्य राज्यों के श्रमिक वतन जाने की सोच रहें हैं।