शहर के पुणा थाना क्षेत्र में गत रात एक मारवाड़ी के किशोर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने उसकी हत्या करने वाले अन्य एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला किशोर बार-बार मृतक किशोर से पैसे मांगता था।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राजस्थान का निवासी और सूरत में पुणा गांव के भैया नगर सिद्धिविनायक सोसाइटी के घर नंबर 14 में रहने वाले तथा वराछा की मेडिकल स्टोर में नौकरी करने वाले वाला दिनेश सिंह पदम सिंह राजपूत दो साल पहले पर्वत पाटिया के मॉडल टाउन के पास स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था।
तब उसके चाचा का लड़का हितेश गणेश सिंह जोकि पूणागाम का निवासी है उसके 1 साल पीछे पढ़ाई करने वाले आकाश रंजन सिंह ठाकुर जो कि कुभांरिया गांव में श्याम रेसिडेंसी का निवासी है। उसके साथ दिनेश कीदोस्ती हुई थी।
सरल स्वभाव के हितेश सिंह के पास आकाश बिना किसी कारण के ही रुपए मांगता था। एक दिन आकाश ने दिनेश सिंह को फोन करके कहा कि हितेश को कहे कि उसे 1300 रुपए चाहिए। तब दिनेश ने पूछा कि रुपए किस लिए चाहिए आकाश ने कहा कि हमारा पुराना लेना-देना है।
दिनेश सिंह ने जब हितेश से फोन पर बात की तब हितेश ने कहा कि वह गलत तरीके से धमकी देकर पैसा मांगता है। इसलिए दिनेश सिंह ने कहा कि हमें बवाल में नहीं पड़ना है मैं पैसा दे देता हूं। इस पर उसने आकाश से बात करके 1500 रुपए फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद आकाश ने हितेश से को फोनपर गाली दी। जिसके चलते दिनेश सिंह ने हितेश सिंह को आकाश से मिलने के लिए कृष्णा गिरनार सिंह के घर मिलने भेजा था।
हितेश सिंह और आकाश कृष्णा ठाकुर के घर पर रात के 8:00 बजे पार्किंग में बात कर रहे थे। इस दौरान आकाश ने 6000 रुपए और मांगे और हितेश के नाक पर मुक्का मार दिया। जिससे हितेश की वही मौत हो गई पुलिस ने दिनेश सिंह के शिकायत के आधार पर आकाश को पकड़ने के लिए 5 टीम बनाई थी। पुलिस ने आकाश को कुछ ही देर में पकड़ लिया। पुलिस को मानना है कि शायद आकाश को नशा करने की लत है। इसलिए वह पैसे मांगते रहता था।