फोस्टा ने मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन को पत्र भेजकर जीएसटी का वार्षिक रिटर्न फाइल करने का समय बढ़ाने की माँग की है। फोस्टा ने पत्र में बताया है कि इसके पहले व्यापारियों के हित में दिनांक 29/06/2020 को फोस्टा पत्र के जरिये व्यापारियों ने जी.एस.टी.रिटर्न दाखिल करने की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की थी, जिसे आगे बढ़ाकर 30/09/2020 किया गया है|
कोरोना वायरस की महामारी के लोकडाउन के बाद व्यापार धीरे धीरे शुरू हो रहे है, तथा जो स्टाफ/कमर्चारी लोकडाउन के दौरान अपने वतन की गए थे वह भी अभी पूर्णरूप से नही आये है तथा व्यापारी जी.एस.टी.रिटर्न दाखिल करने के लिये अपने स्टाफ/ कर्मचारी/ अकाउंटेंट पर निर्भर रहता है साथ ही किसी भी तरह का आर्थिक लेनदेन भी नही हो पा रहा है| जिससे इस समय जी.एस.टी.रिटर्न दाखिल करना व्यापारी के लिये संभव नही होगा|
लोकडाउन खुलने के बाद से जैसे तैसे व्यापारी अपना व्यापार शुरू किये है और उसमे बहार की मण्डियो से काफी गुड्स रिटर्न आ रहे है,जिसके लिये व्यापारी और उनके स्टाफ/कर्मचारी/अकाउंटेंट वार्षिक रिटर्न भरने के लिये योग्य तैयारी नही कर पाये है|यदि किसी कारणवष वह जी.एस.टी.रिटर्न दाखिल नही कर पाते है तो उनपर भारी व्याज के साथ जुर्माना लग सकता है|
अत: जी.एस.टी.रिटर्न दाखिल करने की तारीख को 30/09/2020 से बिना किसी व्याज या अतिरिक्त शुल्क के 31/12/2020 तक आगे बढाकर व्यापार को पटरी पर लाने में सहयोग करे।