20 करोड़ रुपए के बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट मामले में एक गिरफ्तार!

सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को 1100 करोड़ रुपये के बोगस बिल घोटाले का पर्दाफ़ाश करने के बाद गुरुवार को एक बार फिर बीस करोड़ रुपये के बोगस बिल्डिंग के मामले का पर्दाफ़ाश किया है।

डिपार्टमेंट ने इस मामले में नासिर क़ुरैशी नाम के शख्स को गिरफ़्तार भी किया है। डिपार्टमेंट की ओर से नासिर को कोर्ट में पेश किया गया था। जहाँ कि 12 दिन के ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया दिया। जीएसटी डिपार्टमेंट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल GST डिपार्टमेंट के अधिकारियों को मिली पूर्व सूचना के आधार पर नासिर क़ुरैशी नाम के शख़्स की दस कम्पनियों पर छापा मारा था।

यह दसो कम्पनियां पर जब जाँच की गई तो इनमें से 1 भी कंपनी बताए गए पते पर नहीं थी। सभी कंपनी फ़र्ज़ी थी। जिनके नाम पर बिना के लिए ख़रीद बिक्री के नासिर ने 20 करोड़ रुपये के बिल बनाए थे और इस बिल केआधार पर सात करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल कर लिया था।

डिपार्टमेंट ने नासिर को गिरफ़्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट ने सूरत में चालीस और देशभर में 209 कम्पनियों पर एक साथ जाँच के बाद ही 1100 करोड़ रुपया के बहुत बड़े का पर्दा पास किया था इस मामले में भी GST डिपार्टमेंट में एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह में बहुत इनपुट टैक्स क्रेडिट के मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।आगामी दिनों में डिपार्टमेंट की ओर से और गिरफ्तारियां की जा सकती है।