मुंबई की महिला ने दी थी डुम्मस के इंजिनियर के हत्या की सुपारी


शहर के डुम्मस क्षेत्र के कांदी फलिया में रहने वाले रिटायर इंजिनियिर की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों क गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक जांच में पता चला है कि मृतक भुपेन्द्र भाई के पडोस में रहने वाली युवती की मुंबई में रहने वाली बहन ने पांच लोगों को यह कह कर सुपारी दी थी भुपेन्द्र भाई के पास चार करोड़ रुपए पड़े हैं। उसके बाद इन पांचो ने लूट के दौरान भूपेन्द्र की हत्या कर दी थी।


मिली जानकारी के अनुसार डुम्मस के कांदी फलिया में रहने वाले 61 साल के भूपेन्द्र गोविंद पटेल के घर में गत 2 तारीख को कुछ लोग घुसे थे और उनकी हत्या कर चार लाख रूपए लूट कर फरार हो गए थे। पडोसियों ने इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे में पांच लोग भागते दिखे थे और एक का जूता पडोसी के घर के सामने गिरा दिखा था।इसके आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढाई थी।

इस दौरान पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर वांज गाम से खरवासा की ओर जाने वाले रोड पर पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो बंदूक,दो बाईक और आठ मोबाइल मिलाकर कुल 246500 रुपए का माल सामान पुलिस ने जब्त किया है। पूछताछ में पता चला कि सूरत के देवध गाव मे रहने वाले प्रताप हरसुख उर्फे चीना गींडा को 27 मार्च को रोज मुबई की युवती ने फोन किया था और कहा था कि डुम्मस में उसकी बहन चेतना के घर के पास एक शख्स रहता है जिसने कि जमीन बेची है उसके पास चार करोड़ रुपए है उसके घर में लूट करने के लिए कहा और अपनी बहन चेतना से मिलने को कहा।

उसके बाद लूटरे चेतना से मिले। इसके बाद उन्होने पूणागाम से दो बाईक चोरी कर लूट के दिन घर में घुसे। इस दौरान भुपेन्द्र भाई जाग गए तो उनके सिर पर बंदूक से मारकर हाथ पांव बांध कर मुंह में कपड़ा डालकर हत्या कर दी। इन्होने बताया कि इन लोगों ने मुंबई में एक बंगले में से 160 करोड़ रुपए की लूट की योजना बनाई थी। उसके लिए सामान चाहिए था। इसलिए उन्होंने यह योजना बनाई थी। पकड़े गए पांचो संगीन आरोपी है। सब के नाम पर अपराध पहले भी दर्ज हो चुके हैं। पुलिस इस मामले में तीन लोगों को और ढूंढ रही है।

पकडे गए पांच आरोपी
विशाल लाखा वाणिया( देवध गाम, आनंदी हाइट)
प्रताप हरसुख उर्फे चीना गोंडा( देवध गाम, आनंदी हाइट)
मिथुन उर्फे शेट्टी मोहन वाणियन( कल्याण,मुंबई)
पिन्टू अर्जुन चौधरी( प्रेमनगर झोपडपट्टी, वरली वेस्ट,मुंबई)
केतन रमेश हडीया(आनंदी हाइट, देवधगाम)