कपड़ा मार्केट में अन्य राज्यों से आने वाले व्यापारियों को और श्रमिकों को १४ दिन तक क्वारंटाइन नही करने की माँग फोस्टा ने की है। फोस्टा ने इस सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को आवेदन भेजा है।
फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने गुजरात के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया है कि मनपा की ओर से कपड़ा मार्केट को खोलने की छूट दी जा चुकी है। इसके बावजूद तीन दिन से दुकानें बहुत कम खुल रही है। कपड़ा व्यापारी आते हैं और दो तीन घंटे में चले जाते है। एक ओर यहाँ पर काम करने वाले श्रमिक नहीं है और दूसरी ओर अन्य राज्यों के व्यापारी कपड़ा मार्केट में ख़रीद के लिए नहीं आ रहे हैं।
फोस्टा का कहना है कि अन्य राज्यों से आने वाले व्यापारियों को सूरत में १४ दिनों तक क्वारंटाइन कर दिया जाएगा। ऐसा भय सता रहा है। इसलिए वह सूरत नहीं आ रहे। श्रमिक भी इसी कारण से नहीं आ रहे है।
दो दिन तक मार्केट खुला लेकिन बिना किसी ऑर्डर और श्रमिकों के अभाव में व्यापारी दो घंटे बाद ही चले गए। जब तक कपड़ा मार्कट अच्छे से नहीं खुलेगा तब तक लूम्स कारख़ाने भी नहीं शुरू हो पाएंगे। एम्ब्रॉयडरी मिल भी अच्छे से नहीं शुरू हो सकेगे।घरेलू महिला, रिक्शाचालक और छोटे छोटे व्यवसायियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित होगा।
गुजरात में 37 तंबाकू व्यापारियों पर स्टटे जीएसटी की जांच
सूरत
स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमे्नट ने बीते दिनों राज्यभर में कइ तंबांकू के विक्रेताओं के यहां छापा मारकर ब़ड़े पैमाने पर स्टोक जब्त किया है। कुल 37 व्यापारियों के 57 स्थानो पर की कार्रवाई में विभाग रो बडे पैमाने पर टैक्सचोरी पकड़ाने की आशंका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से पान-मावा आदि की दुकाने बंद रखने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद कइ स्थानों पर लोगों से ज्यादा कीमत लेकर पान-मसाला आदि की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी।
विभाग को यह जानकारी मिलने के बाद आशंका के आधार पर स्टेट जीएसटी विभाग ने गुजरात में अहमदाबाद, वापी, बडौदा, सूरत, राजकोट, भावनगर, सुरेन्द्रनगर, नडियाद, भिलोड़ा और जामनगर में तंबाकू के व्यापारियों के यहां सर्च की कार्रवाई की। जांच में तमाम के यहां स्टोक की और बिक्री की गिनती की जा रही है। सूरत में कमलेश एन्टरप्राइज और कंचनलाल लल्लुभाई एंड सन्स के यहां जांच की गई। तमाम के यहां से बड़े पैमाने पर दस्तावेज मिले है। जांच के बाद बड़ी रकम की टैक्सचोरी पकड़ाने की आशंका है।