सैल्फी का प्रेम लोगो को कई बार बहुत महंगा पड़ता है। सूरत में भी जेल से सजा काटकर निकले युवक ने जेल के बाहर खडे होकर मेन गेट के सामने ही सैल्फी ली और अपने दोस्तों को भेजते समय पकड़ा गया। इस पर उसे फिर से जेल के अंदर भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत के सचिन स्थित सबजेल में भरणपोषण के आरोप में सजा काट रहे सुधाकर रघुनाथ सरदार को जमानत पर रिहा किया गया था। इसके बाद उसे कायमी मुक्ति दे दी गई। वह सब जेल से निकलने के बाद मेन गेट पर ही खड़े होकर सैल्फी खीचकर अपने दोस्तो और परिवारजनो को भेज रहा था।
इस दौरान वहां उपस्थित अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। जेल के प्रिमाईस में मोबाइल का उपयोग करना प्रतिबंधित है। अधिकारियों ने सुधाकर को पकड़कर उसके खिलाफ सचिन पुलस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। इस तरह से जेल से निकलने की खुशी सैल्फी की चक्कर में फिर से जेल में जाना पड़ा।
उल्लेखनीय है क जेल के प्रिमाइस मे या जेल के अंदर मोबाइल का उपयोग निषेधहै इसके बावजूद लोग जेल के अंदर में भी चोरी छुपे से मोबाइल रखते हैं। ऐसे लोगं के खिलाफ भी कार्रवाइ की जाती है।
सुधाकर भी जेल से निकलकर जेल के मुख्य द्वार के सामने बड़े अधिकारियो के सामने ही सैल्फी ले रह था। इसका परिणाम उसे जेल के अंदर दोबारा जाकर भोगना पड़ा।
जेल प्रशासन इन दिनों बड़ीं सख़्ती से कदम उठा रहा है। बताया जा रहा है कि देशभर में जेल प्रशासनों को नियमों का सख़्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके चलते सूरत में भी जेल प्रशासन गलती करने वाले लोगों पर सख़्ती से कदम उठा रहा है।