अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में तेजी से जांच अब आगे बढ़ रही है। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उसके भाई सभी के सामने केस दाखिल किया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उनके खिलाफ केस दाखिल किया है। उनसे जुड़े सभी साक्ष्यों के निवेदन लिए जा रहे हैं।
ईडी ने सुशांत सिंह के पिता ने के के सिंह के कहने पर यह केस दाखिल किया है इसमें उन्होंने दावा किया है कि तुषार के अकाउंट में 170000000 थे जिसमें कि 150000000 का ट्रांजैक्शन हुआ है। सुशांत की आत्महत्या के बारे में एक दिन पहले ही ईडी ने पटना पुलिस से एफ आई आर की एक कॉपी ली थी। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इस मामले की जांच कर रही है। ईडी को शक है कि सुशांत सिंह के रुपए का दुरुपयोग किया गया है।
सुशांत के पिता का कहना है कि रिया ने अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए मई- 2019 में सुशांत सिंह से दोस्ती बढ़ाई थी। इसके अलावा ईडी यह भी जांच करेगी कि किसी ने सुशांत सिंह के रुपयों का उपयोग काले धन को व्हाइट करने में तो नहीं किया था।बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह के पिता ने केस दाखिल कराने के बाद इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं।
रिया चक्रवर्ती पर अब सवाल उठने लगे हैं।सुशांत के नजदीकी मित्र महेश शेट्टी ने यह बताया कि बिहार पुलिस उन्हें प्राइम विटनेस बनाना चाह रही है। महेश ने बताया कि सुशांत के पिता के साथ बात करने की सलाह दी थी लेकिन सुशांत ने ना कह दिया कि रिया उसे बात नहीं करने देगी और वह बार-बार उनका मोबाइल चेक करती है। सूत्रों के अनुसार बिहार पुलिस ने महेश के खुलासे के बाद उसे प्राइम विटनेस बनाने का तैयारी की है।