ऑनलाइन ठगी के नए-नए के सामने आते हैं ऑनलाइन चीटिंग करने वाले ठगों ने नए ढंग से चीटिंग करना शुरू कर दिया है। सचिन के लूम्स कारखाना के संचालक को पेटीएम केवाईसी अपडेट करने के बहाने से चीटर्स ने ट्रांजैक्शन करवाएं और 127000 उनके बैंक से ट्रांसफर करवा लिए।
मिली जानकारी के अनुसार अलथान-केनाल रोड पर राजदर्शन रेजीडेन्सी कल्पेश प्रवीणचंद्र जरीवाला र सचिन जीआईडीसी में लूम्स कारखाना चलाते हैं। गत 21 तारीख को उनके मोबाइल पर उनके पेटीएम का पासवर्ड सस्पेन्ड होने का मैसेज आया था। उन्होने वेरिफिकेशन करने के लिए दिए गए नंबर पर फोन किया तब फोन नहीं लगा।
लेकिन दूसरे दिन उनके मोबाइल पर एक कॉल आया जिसमें कि फोन करने वाले ने अपना पहचान paytm.kyc डिपार्टमेंट कर्मचारी के तौर पर दिया। पेटीएम अपडेट करने के लिए उसने प्ले स्टोर में जाकर क्वीक सपोर्ट अप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा और उस पर एक आया युनिक नंबर मांग लिया।
इसके बाद कल्पेश भाई ने कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग के माध्यम से चार्ज के तौर पर 1 से 10 का ट्रांजैक्शन की कोशिश की जो कि सफल नहीं हुआ। लेकिन इसके बाद में तुरंत ही लगातार छह ट्रांजैक्शन के माध्यम से 127498 उनके बैंक से निकल गए। उन्होंने पेटीएम के कस्टमर केयर पर फोन कर जानकारी देने का प्रयास किया लेकिन निराशा मिली अंत में उन्हें इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू की है।