मिस्त्र की स्वेज नहर में गत 23 मार्च से फंसा बड़ा मालवाहक जहाज को सोमवार को बड़ी दिक़्क़त के बाद हटाने में सफलता मिली। इसके चलते अब वहाँ फंसे अन्य जहाज़ों का ट्राफिक जल्दी दूर होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक हफ्ते से स्वेज नहर में फंसे 400 मीटर लंबा और 59 मीटर चौड़े एमवी एवर गिवेन’ जहाज को हटा दिया गया है। यह जहाज चीन से नीदरलैंड्स के पोर्ट रोटेरडम जा रहा था।
पिछले एक हफ्ते से स्वेज नहर में जहाज के अटकने से कम से कम 367 जहाज फंस गए थे। इन जहाजों पर क्रूड ऑयल से लेकर सीमेन्ट और जानवरों के खाने का सामान जा रहा था। अब रास्ता खुलने से ये जहाज यहां से निकल सकेंगे। तेज हवा की वजह से घूम गया था।
मिस्त्र की स्वेज नहर से होकर रोज बड़ी संख्या में जहाज़ों का आवागमन होता है। 23 मार्च से फंसा बड़ा मालवाहक जहाज आज सोमवार को बड़ी दिक़्क़त के बाद हटाने में सफलता मिली। इसके चलते अब वहाँ फंसे अन्य जहाज़ों का ट्राफिक जल्दी दूर होने की उम्मीद है।
इस विशालकाय जहाज के फंसने का असर भारतीय व्यापार पर भी पड़ रहा था. सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए कार्य योजना बनाई थी. दूसरे देशों से आयात-निर्यात में लगे भारतीय मालवाहक जहाजों को स्वेज नहर के जाम से बचने के लिए केप ऑफ गुड होप जाने की सलाह दी गई थी। शीपिंग मंत्री मनसुख मांडविया ने शीप को निकल जाने के बारें में ट्वीटर पर जानकारी दी है।