डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट की वीआईपी रोड पर व्हाइट हाउस स्थित चौथे मंज़िलें पर से एक व्यापारी ने कूदकर जान देने की कोशिश की। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ़ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने बिल्लीमोरा में रहने वाले व्यापारी मुकेश मारू को स्टेटमेंट के लिए बुलाया था। उसका स्टेटमेंट चल रहा था उस दौरान व्यापारी ने कहा कि उसके सिर में दर्द हो रहा है और इस बहाने से बाहर निकला और नीचे कूद पड़ा।
हालाँकि जहाँ वह कूदा वहाँ पर पतरे के शेड लगे होने के कारण गंभीर चोट नहीं आयी। लेकिन शरीर के कई हिस्सो पर चोट लगी होने से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि GST विभाग के अधिकारियों के रवैये से व्यापारी परेशान था। हालाँकि GST विभाग का कहना है कि व्यापारिक व इसी प्रकार से परेशान नहीं किया गया।
अधिकारियों का कहना है कि देश व्यापी 20 हज़ार करोड़ के बोगस ITC घोटाले के लिए बीते दिनों व्यापारिक सम्मन दिया गया था। जिस के सिलसिले में वह जवाब लिखवाने आया था।उसका जवाब भी लिखा जा चुका था। इसके बाद उसने यह हरकत की।
अभी तक 20, हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले में देश भर में ढाई सौ से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि डीजीजीआई की ओर से इन दिनों बोगस आईटीसी मामले में प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। डीजीजीआई की जाँच के दौरान व्यापारी के आत्महत्या के प्रयास को लेकर शहर में कई प्रकार की चर्चाएँ चल रही है।