थाइलेन्ड की महिला की हत्या की आशंका,

तीन दिन पहले डुम्मस गांव में थाइलेन्ड की एक 27 वर्षीय महिला की जली हुई लाशमिली थी। इस घटना में पुलिस को अभी तक कोइ ठोस सबूत हाथ नही मिला है लेकिन जिस तरह से घटना हुई है। उसे देखते हुए पुलिस ने अब हत्या की दिशा में जांच शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार मगदल्ला के गोरखा स्ट्रीट में किराए से रहने वाले थाईलैंड की 27 वर्षीय युवती वनिदा की हत्या या आत्महत्या के बारे में पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू की है।

पुलिस ने इस केस के अध्ययन के लिए अब तक बिजली कंपनी की टीम, फॉरेंसिक मेडिकल टीम, आरएफएसएल के अधिकारियों की मदद ली है। इसके अलावा घर में से हुक्का भी मिला था। इन तमाम चीजों को विश्लेषण के लिए एफएसएल में भेज दिया गया है। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई निश्चित दिशा नहीं मिल पाई है।

प्राथमिक दृष्टि में बिजली कंपनी के अधिकारियों ने शोर्ट- सर्किट से इनकार कर दिया है। दूसरी ओर मनीषा की लाश जहां मिली थी उसके आजू-बाजू और खिड़की तथा दरवाजे पर काला निशान पड़ गया था। इसे भी पुलिस आशंका की दृष्टि से देख रही है और जो आग लगी वनिदा के बेड पर ही क्यों लगी यह भी पुलिस को नहीं समझ आ रही।

वनिदा के रूम पार्टनर रूहिवा ने पीछे के दरवाजे के उपयोग किए जाने की जानकारी दी थी लेकिन जांच में पीछे का दरवाजा बहुत धूमिल और लंबे समय से उपयोग नहीं किया गया हो ऐसा लग रहा था। इन तमाम चीजों के चलते पुलिस को हत्या की आशंका नजर आने लगी है।

पुलिस ने वनिदा के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों से भी पूछताछ शुरू की है। वनीदा का एक बॉयफ्रेंड होने और हमेशा वह के संपर्क में होने की जानकारी सामने आई है। उसकी भी खोज जारी है। वनिदा जहां रहती है उस गुरखा स्ट्रीट में थाईलैंड की 30 महिलाएं रहती हैं।

सभी एक दूसरे के संपर्क में हैं। इन सभी की पूछताछ की जा रही है। जिसमें आयदा नाम की महिला शक के दायरे में है। घटना के दिन वह वनिदा के घर के आसपास नजर आई थी।