मानोंगे नही, लेकिन यहाँ हो रही हैं कोरोना की जय

एक ओर सारी दुनिया कोरोना को भगाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही है। वैज्ञानिक कोरोना की दवाओं को खोजने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारत के तमिलनाडु में रोना का जयकारा लगाया जा रहा है।

बात यह है कि तमिलनाडु में इन दिनों चुनाव है चुनावी माहौल में ही एक प्रत्याशी का नाम कोरोना होने के कारण उनके समर्थक चुनाव प्रचार के दौरान करोना का जयकारा लगा रहे हैं। केरल के कोल्लम में स्थानीय चुनाव हो रहे हैं और बीजेपी की महिला उम्मीदवार का नाम कोरोना थॉमस है। प्रप्रत्याशी का नाम कोरोना सुनकर पहले तो मतदाता ख़ुद ही सोच में पड़ जा रहे हैं इसके बाद जब उन्हें प्रत्याशी का पूरा बायोडेटा पता चलता है तो वह पूरा मामला समझ पाते हैं ।फ़िलहाल मतदाताओं में भी कोरोना नाम आश्चर्य का विषय बना हुआ है कि भला इतना भयानक नाम कैसे किसी का हो सकता है।

नाम के कारण यह उम्मीदवार लाइम लाइट में आया है। कोरोना नाम के कारण नगरपालिका चुनावों में चर्चा का विषय बन गई हैं। उनका कहना है कि लोग तुरंत मेरे नाम के कारण मुझे पहचान लेते हैं और याद करते हैं। मुझे उम्मीद है कि मुझे चुनाव के दिन इसका फायदा मिलेगा।
थॉमस के पिता एक कलाकार हैं और उनका मानना ​​था कि बच्चों के नाम इस तरह के होने चाहिए कि वे खुद का ध्यान आकर्षित करें।

उन्होंने अपने बेटे का नाम कोरल थॉमस रखा, जबकि उनकी बेटी का नाम कोरोना थॉमस था।कोल्लम वामपंथियों का एक गढ़ है, लेकिन भाजपा को यहां अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

कोरोना थॉमस के पति भी भाजपा नेता हैं। यहां 8 से 14 दिसंबर के बीच चुनाव होने हैं।बताया जा रहा है कि प्रत्याशी को कोरोना नाम का लाभ मिलने की उम्मीद है कि लोगों को उनका नाम जल्दी याद रह जाएगा।