सूरत से पलसाना तहसील में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें की पत्नी ने भाई के साथ मिलकर अपने पति को टेंपो में बांध कर दो हजार फिट तक घसीटा। तेजी से दौड़ रहे टेंपो में बांधकर घटने के कारण युवक की हालत गंभीर हो गई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पलसाना तहसील के कडोदरा में कृष्णानगर के पास सत्यम शिवम सोसायटी में रहने वाले महाराष्ट्र के बालाकृष्ण रमेश भाई राठौड़ की पत्नी और साले अनिल ने शुक्रवार को बालाकृष्ण को घर के पास से टेंपो में बााध कर दो हजार फिट तक घसीटा था। यह देखकर लोग बाहर दौड़ आए और टेंपो को रोक कर बालाकृष्ण को छुडाया था।
इस दौरान उसे शरीर में कई स्थानों पर गंभीर चोट लगी थी और वह बेहोश हो गया था। उसे उपचार के लिए स्मीमेर हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बालाकृष्ण आए दिनों शराब पीकर अपनी पत्नी को परेशान करता था और उसकी पिटाई भी करता था।
जिसके चलते वाला कृष्णा की पत्नी शीतल परेशान थी और उससे बदला लेने का सोच रही थी। आखिरकार शुक्रवार को पति शराब पीकर आया तब इस शीतल का दिमाग खराब हुआ और उसने भाई के साथ मिलकर बालाकृष्ण की पिटाई कर दी। इस दौरान लोगों ने बालाकृष्ण के भाई को भी टेंपो से उतारकर खूब पीटा और टेंपो को नहर में धकेल दिया।