रिश्वत: तापी ज़िला के शिक्षणाधिकारी बी.एम पटेल फँसे एसीबी की ट्रेप में

तापी जिला प्राथमिक शिक्षण अधिकारी तथा इंचार्ज जिल्ला शिक्षण अधिकारी भरत पटेल सहित दो कर्मचारियों को 10 लाख रुपए की डिमांड के मामले के आरोप में शनिवार सवेरे एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों ट्रस्ट संचालित एक विद्यालय में शिक्षणाधिकारी भरत पटेल ने अचानक निरीक्षण किया था। जिसमें कि कई मुद्दों को लेकर स्कूल को नोटिस दिया गया था इस मामले को समाप्त करने के लिए उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से 1000000 रुपए की डिमांड की थी। यह सौदा भी हो गया था सौदे के अनुसार शिक्षणाधिकारी बी एम पटेल को ₹1000000 शुक्रवार सवेरे पहुंचाने थे। लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल को यह पसंद नहीं आया।

इसलिए उन्होंने एसीबी का संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर एसीबी ने एक ट्रेप बनाया । लेकिन जब रिश्वत की रकम लेनी थी तब शिक्षण अधिकारी ने स्कूल के प्रिंसिपल को क्लार्क रविंद्र कुमार को रुपए देने के लिए कहा था। जिससे आचार्य ने वह रकम रविंद्र कुमार को दे दी।

शिक्षण अधिकारी ने यह रकम खुद नहीं स्वीकार की । हालांकि एसीबी ने रविंद्र कुमार और शिक्षण अधिकारी दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने दोनों को एक दूसरे की मदद में रिश्वत का आरोपी बनाया है। फिलहाल एसीबी ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।


उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार भ्रष्टाचार को कम करने के लिए इतना प्रयास कर रहे हैं वही शिक्षण जगत में ही फैले भ्रष्टाचार ने लोगों को हैरान कर के रख दिया है।