पश्चिम रेलवे द्वारा उत्तरप्रदेश, बिहार की कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए। कुछ दिनों पहले युवा कांग्रेस के प्रवक्ता ने इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के लिए रेल प्रशासन से मांग की थी। शान खान ने बताया कि कोविड की स्थिति में सूरत शहर व आसपास के अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश व बिहार के प्रवासी अपने गावों की ओर जा रहे हैं।
आमतौर पर भी गर्मियों के सीजन में उत्तरभारतीय प्रवासी गाँव जाते हैं वर्तमान में सूरत व दक्षिण गुजरात के स्टेशनों से उत्तरप्रदेश व बिहार राज्य के लिए जो ट्रेने चल रही हैं वो यात्रियों की संख्या के अनुपात में अपर्याप्त हैं जिसके कारण 09045 ताप्ती गंगा समेत सभी ट्रेनों में भारी वेटिंग चल रहा हैं। ऐसे उत्तरप्रदेश व बिहार के यात्रियों की सुविधाओं के लिए मई माह में उत्तरभारत की स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की मांग के साथ रेल प्रशासन के समक्ष बातें रखी गई थी।
मई माह में ट्रेनों के अतरिक्त फेरे बढ़ाए जाने की घोषणा की गई हैं रेल प्रशासन के इस निर्णय से उत्तरभारतीय यात्रियों को आसान व सुविधाजनक यात्रा करने का सौभाग्य होगा। रेल प्रशासन द्वारा इस संबंध में अतिसीघ्र निर्णय लेकर तत्काल ट्रेनों के बढ़ाने की घोषणा करने का हम हृदय से स्वागत करते हुए रेल प्रशासन का आभार प्रकट करते हैं।