फेडरेशन ऑफ ऑल इन्डिया व्यापार मंडल दिल्ली, सूरत के उपप्रधान ताराचन्द कासट ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा सांसद व प्रदेश प्रमुख सीआर पाटील से कपड़ा व्यापारियों को टैक्स में छूट की माँग की हैं।
फेडरेशन का कहना है कि लगातार दो साल से कपड़ा व्यापारी का भयंकर मंदी व कोरोना की महामारी का मुकाबला कर रहा है। इस कारण व्यापारी पर मुसीबत आ गई है। वह तकलीफ सहन कर के भी अपने स्टाफ,व दुकान का भाड़ा, पगार ,व अन्य कर पूरा भर रहा है।
सामने अन्य राज्यों के व्यापारियों की ओर से खरीदी नही होने के कारण व्यापार रूक गया है। सूरत के व्यापारियों की पूँजी जाम हो गई है। एक ओर पेमेन्ट नहीं आ रहा दुसरी ओर सभी खर्चे नियमित जारी है अतः व्यापारी समाज की तकलीफ को देखते हुए अपील है कि जिस तरह अन्य होटल, रेस्टोरेंट, इत्यादि को एक वर्ष के लिए टेक्स की राहत गुजरात सरकार से जो छूट मिली वह कपड़ा व्यापारियों को भी मिले।
गुजरात के कपड़ा व्यापारी काफी समय से नुकसान सहन कर रहे है यदि उनकी मांग पर विचार नही किया गया तो व्यापारियों की हालत और ख़राब होगी। अतः हालात को देखते हुए आप जल्दी,टेक्स,में कपड़ा व्यापारी को छूट की जाए। साथ ही यह भी कहा कि यदि व्यापारियों की माँगे नहीं स्वीकारी तो व्यापारी संगठन संघर्ष या आन्दोलन का मार्ग अपना सकते है।