सचिन जीआईडीसी में कोरोना के कारण परेशान उद्यमियों के टैक्समाफी के बोर्ड लगे

सचिन जीआईडीसी में स्थित औद्योगिक इकाइयों का प्रथम 6 महीने का की टैक्स की राशि भरने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है जो कि नजदीक आ चुकी है। इसकी समय सीमा बढ़ाने के लिए बार-बार उद्यमियों की मांग की गई है लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इसके अलावा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में सचिन जीआईडीसी के उद्यमी कोरोना के कारण परेशान हैं। इसलिए टैक्स माफी की भी मांग सचिन जीआईडीसी के उद्यमी कर रहे हैं। अभी तक इसका भी कोई नतीजा नहीं निकला है। इससे उद्यमियों में नाराजगी है।

 सचिन जीआईडीसी इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव सोसाइटी के पूर्व सेक्रेटरी मयूर गोल वाला ने बताया कि कोरोना के कारण बीते 5 महीने से व्यापार बंद है।

ऐसे में उद्यमियों पर टैक्स डालना गलत होगा। जीआईडीसी के पास करोड़ों रुपए का फंड है इसके बावजूद टैक्स की वसूली किए जाने से सब में नाराजगी है।

जिसके कारण सचिन जीआईडीसी के उद्यमियों के टैक्स के सिलसिले में उद्यमियों को जागृत करने के लिए अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत सोमवार को सरदार चौक, सूरत पीपल्स बैंक के चार रास्ते, बैंक ऑफ बरोड़ा के पास और बिजली कंपनी के कार्यालय के पास जागो उद्यमी यह बताते हुए बैनर लगाए गए हैं। 


उल्लेखनीय है कि टैक्स माफी को लेकर अभी तक जीआईडीसी से लेकर राज्य सरकार तक सबसे उद्यमियों ने गुहार लगाई है लेकिन कोई बात नहीं बनी है। इसके चलते उद्यमी निराश है।