यूपी की 25 स्कूलों में एक साथ पढ़ा रही थी एक शिक्षिका! पकड़ी गई!

जानकर आप भी दंग रह जाएंगे कि एक शिक्षिका एक साथ 25 विद्यालय में किस तरह नौकरी कर सकती है, लेकिन यह सत्य है। उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले में एक शिक्षिका सरकारी कागज पर एक साथ 25 कस्तूरबा आवासिय विद्यालयों में फर्जीवाड़ा कर पढा रही थी। मामला का भंडाफोड होने पर इस महिला के खिलाफ जांच शुरू की गई है।


अनामिका शुक्ला कासगंज के कस्तूरबा विद्यालय फरीदपुर में विज्ञान की शिक्षिका के रूप में पूर्णकालिक रूप से सेवाएं कर रही थी। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर जिले में अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका की तलाश की गई तो वह कई स्थानों पर शिक्षिका के तौर पर पाई गई।

इसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया। इस पर उन्होंने लॉकडाउन के कारण आने में असमर्थता दर्शाई। इसके बाद वह एक युवक के माध्यम से उसने इस्तीफा की प्रति बीएसए को भेजी। जब युवक से शिक्षिका के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि अनामिका शुक्ला बाहर खड़ी हैं।

इस पर बीएसए अंजली अग्रवाल ने सोरों पुलिस को मामले की जानकारी दी और कार्यालय के स्टाफ के माध्यम से घेराबंदी कर शुक्ला को पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि यूपी में बागपत, सहारनपुर, अलीगढ, आंबेडकरनगर तथा प्रयागराज सहित कई स्थानों पर अनामिका शुक्ला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में विज्ञान की शिक्षिका थी। सभी जगह उन्होंने एक ही दस्तावेज भेजे थे।